Punjab Assembly Election 2022: हिजाब (Hijab) पर पाबंदी का मुद्दा अब पंजाब (Punjab) चुनाव में एंट्री कर चुका है. गुरूवार को पंजाबी अभिनेत्री सोनिया मनन (Sonia Manna) की भी इस विवाद में एंट्री हो गई. उन्होंने मुस्लिम महिलाओं को साथ लेकर मलेरकोटला के पास अमरगढ़ (Amargarh) में मार्च निकाल कर कर्नाटक (karnataka) के ड्रेस कोड़ का विरोध किया. 


क्या बोलीं अभिनेत्री
मलेरकोटला पंजाब में एक मात्र मुस्लिम बहुल क्षेत्र है. ऐसे में यहां हिजाब का विरोध होना सामान्य सी बात है. सोनिया मनन ने विरोध करते हुए कहा, "बच्चों के किसी खास ड्रेस पर पाबंदी लगाना किसी खास संप्रदाय को सीधा निशाना बनाने की तरह है. किसी शैक्षणीक संस्थान में हमें क्या पहनना है और क्या नहीं पहना है इसका निर्णय कोई और नहीं कर सकता है. ये हर किसी के पसंद की बात है और मैं इस मुद्दे को रखूंगी. मैं इस मुद्दे पर अमरगढ़ जाउंगी जहां इस मुद्दे को लेकर युवा और महिलाएं मार्च निकाल रहे हैं."


किसान आंदोलन में लिया हिस्सा
सोनिया मनन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "अब हमारी मुस्लिम बहनों पर हिजाब पहनने पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. ऐसे में हम इसका विरोध करेंगे. इसके खिलाफ न केवल हमारे देश बल्कि विदेशों में भी आवाज उठी है. नोबेल पुरस्कार विजेती मलाला युसुफ ने ड्रेस कोर्ड का विरोध किया है. मलाला ने महिला शिक्षा को लेकर आवाज उठाई है." बता दें कि सोनिया लगातार पिछले दिनों किसान बील (Farmer Law) का विरोध करती रहीं हैं. वे किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के दौरान दिल्ली में किसानों के साथ लंबे समय तक देखी गई हैं.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा, जानिए यहां


UP Election 2022: Gorakhpur की इन सीटों पर रोचक होगी लड़ाई, नामांकन के पांचवें दिन इन प्रत्याशियों ने भरा पर्चा