पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दिनेश मोंगिया (Dinesh Mongia) मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए. पंजाब में अगले साल होने वाली विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी शुरू की. बीजेपी में शामिल होने के बाद दिनेश मोंगिया ने कहा कि वो देश की सेवा करना चाहते हैं. दिनेश मोंगिया को बीजेपी के पंजाब प्रभारी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह सेखावत ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. यह कार्यक्रम बीजेपी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में आयोजित किया गया. इस अवसर पर पंजाब के दो कांग्रेस विधायकों और अकाली दल के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने भी बीजेपी की सदस्यता ली.
कहां की सेवा करेंगे दिनेश मोंगिया
बीजेपी में शामिल होने के बाद दिनेश मोंगिया ने कहा कि वो बीजेपी में शामिल होकर पंजाब के लोगों की सेवा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आज देश में बीजेपी जैसे दूसरी कोई और पार्टी नहीं है, जो देश का विकास कर सके.
PM Modi Kanpur Visit Live: पीएम मोदी ने कानपुर मेट्रो का किया उद्घाटन, सीएम योगी के साथ की सवारी
दिनेश मोंगिया ने भारत की ओर से 57 एक दिवसीय मैच खेले हैं. उन्होंने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच मई 2007 में ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. मोंगिया ने 57 मैचों में 1230 रन बनाए हैं. उनके नाम एक एक शतक दर्ज है. पंजाब बीजेपी ने नवजोत सिंह सिद्धू पहले बड़ा चेहरा हुआ करते थे. लेकिन उनकी अमृतसर सीट से अरुण जेटली को टिकट दिए जाने पर उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. आजकल वो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद पर हैं. वहीं कृषि कानून लागू होने के बाद बीजेपी को पंजाब में लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन कृषि कानूनों की वापसी के बाद इसमें कमी आई है.
कृषि कानूनों के विरोध में बीजेपी की पुरानी सहयोगी शिरोमणि अकाली दल ने उससे अपना गठबंधन तोड़ लिया था. इससे बीजेपी पंजाब में अकेले पड़ गई थी. बीजेपी ने 2017 का विधानसभा चुनाव अकाली दल के साथ लड़ा था. उसने तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी.