Arvind Kejriwal News: पंजाब में शुक्रवार को आप पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल अमृतसर पहुंचे. अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना कोर्ट में हुए ब्लास्ट को लेकर पंजाब सरकार पर जमकर हमले किए. उन्होंने कहा कि पहले बेअदबी हुई, अब बम ब्लास्ट हुआ है. कुछ लोग पंजाब का माहौल ख़राब करना चाहते हैं, शांति भंग करना चाहते हैं. आज पंजाब में बेहद कमजोर सरकार है जो आपस में ही लड़ रहे हैं.

माहौल खराब करने का आरोप
शुक्रवार को आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल अमृतसर पहुंचे. अपने अमृतसर दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने गुरु ग्रंथ साहिब को अपवित्र करने का प्रयास किया, वह किसी के द्वारा भेजा जा सकता था. यह विचार का भोजन है, जब तक राज्य सरकार ईमानदार, प्रतिबद्ध नहीं होगी, ऐसी घटनाएं फिर से होंगी. केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से कहा कि आप पंजाब में एक मजबूत सरकार देगी और ऐसे अपराधों के मास्टरमाइंड को दंडित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जनता को लग रहा है कि चुनाव के ठीक पहले इस तरह की घटनाएं साजिश के तहत पंजाब का माहौल खराब करने के लिए की जा रही हैं.




सीएम की पीसी पर प्रतिक्रिया
अरविंद केजरीवाल ने सीएम चन्नी की प्रेस कांफ्रेंस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कल लुधियाना में बम ब्लास्ट हुआ, लोग सदमे में हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री ने अभी प्रेस कॉन्फ़्रेन्स की है. पंजाब के लोगों को उम्मीद थी कि सीएम ब्लास्ट पर कुछ बोलेंगे. पूरी पीसी में चन्नी साहेब ने ब्लास्ट पर एक शब्द नहीं बोला, बस मुझे खूब गालियाँ दीं.

कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

बता दें कि पिछले दिनों अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में पिछले दिनों एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी. उस व्यक्ति पर दरबार साहब में जाकर बेअदबी करने का आरोप लगा था. वहीं अभी ये मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि लुधियाना कोर्ट में गुरुवार को बम ब्लास्ट हो गया. जिसके बाद से ही पंजाब सरकार की कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. पहले से भी पंजाब सरकार और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धु के बीच लगातार तकरार चल रही है. 


ये भी पढ़ें-


Ludhiana Court Blast: धमाके को लेकर गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से मांगी रिपोर्ट, केंद्रीय एजेंसी को सौंपी जा सकती है जांच


BREAKING: पंजाब की चन्नी सरकार का बड़ा ऐलान, किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ किया