Punjab Assembly Election 2022: भारतीय जनता पार्टी राज्य विधानसभा का चुनाव गठबंधन में लड़ेगी. केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra Shekhawat) ने आज फाइनल होने की पुष्टि कर दी है. उन्होंने कहा कि चुनाव में बीजेपी (BJP) अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) और सुखदेव सिंह ढींढसा (Sukhdev Singh Dhindsa) की अकाली दल (संयुक्त) के साथ उतरेगी और गठबंधन में शामिल पार्टियों का संयुक्त घोषणा पत्र (Joint Manifesto) जारी होगा.
अमित शाह के साथ अमरिंदर और ढींढसा की बैठक
पंजाब में चुनाव पर रणनीति बनाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दिल्ली निवास पर बैठक हुई. बैठक में बीजेपी आलाकमान समेत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और घटक दल के दोनों नेता अमरिंदर सिंह और ढींढसा शामिल हुए. शेखावत ने बैठक के बाद मीडिया को बताया, "गठबंधन में शामिल दलों के बीच सहमति बनी है कि बीजेपी, सिंह की पार्टी और ढींढसा की पार्टी पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगी." बीजेपी के पंजाब चुनाव प्रभारी शेखावत ने कहा कि संयुक्त कमेटी का गठन किया जाएगा. और हर पार्टी से दो नेता सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने पर बातचीत करेंगे.
गठबंधन में बीजेपी लड़ेगी विधानसभा का चुनाव
गौरतलब है कि इस बार का विधानसभा त्रिकोणीय नहीं बल्कि बहुकोणीय होने जा रहा है. माना जा रहा है कि कांग्रेस से अमिरंदर और शिरोमणि अकाली दल से ढींढसा की छुट्टी के बाद दोनों पार्टियों की महत्वकांक्षा पंजाब में वापसी की है. बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव में जाना कितना फायदेमंद होगा, ये नतीजे आने के बाद साफ हो जाएगा. आम आदमी पार्टी ने भी पंजाब चुनाव के लिए दमखम लगा दिया है. बीजेपी लंबे समय से शिरोमणि अकाली दल की सहयोगी पार्टी रही है, लेकिन किसान आंदोलन के मुद्दे पर बाहर आने से जगह खाली हो गई है. विश्लेषकों का मानना है कि गठबंधन से बीजेपी चुनावी फायदा हासिल करना चाहेगी.
Health Index में केरल टॉप पर, असम ने किया बड़ा उलटफेर, यूपी-बिहार के 'स्वास्थ्य' का हाल बेहाल