कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपना स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इमसें  पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का नाम शामिल है. लेकिन लिस्ट से गुलाम नबी आजाद और सांसद मनीष तिवारी का नाम नदारद है. 


स्टार प्रचारकों की सूची में नाम न होने पर क्या कहा


मनीष तिवारी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अपना नाम न आने पर नाराजगी जताई है. मनीष तिवारी ने कटाक्ष करते हुए कहा है, ''मैं सरप्राइज होता अगर मेरा नाम होता, कारण तो सबको पता ही है.'' मनीष तिवारी पंजाब के एकमात्र हिंदू सांसद हैं.






आजाद और तिवारी जी-23 के प्रमुख सदस्यों में शामिल हैं. इस समूह ने अगस्त 2020 में कांग्रेस नेतृत्व को पत्र लिखकर पार्टी में आमूल-चूल बदलाव की मांग की थी. ये लोग पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाते रहे हैं. गुलाम नबी आजाद को हाल ही में सरकार ने पद्म भूषण सम्मान देने की घोषणा की है.
 


स्टार प्रचारकों की लिस्ट में किसका-किसका नाम है


कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ के अलावा प्रताप सिंह बाजवा, अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला का नाम शामिल है. इनके अलावा हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा, पार्टी नेता राजीव शुक्ला, रंजीत रंजन, डिसूजा, बीवी श्रीनिवास, इमरान प्रतापगढ़ी, अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, अमृता धवन, रमिंदर आवला और तजेंदर सिंह बिट्टू का भी नाम 30 स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है.


पंजाब विधानसभा की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. मतगणना 20 मार्च को की जाएगी.