पंजाब (Punjab) कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा है कि आज से 10 साल पहले मैंने प्रकाश सिंह बादल (Prakash Singh badal) के खिलाफ प्रदर्शन किया था, उस समय बादल ने माना और कहा कि ये पांच पुल बनेंगे लेकिन एक महिने बाद बदल गया. उन्होंने कहा कि ये क्रेडिट का मामला नहीं है. आपने अमृतसर का काम रोका कैप्टन और अकाली दल एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं, उसने कहा सिद्धू के काम रोक दो ये सिद्धू के काम नहीं हैं ये लोगों के काम हैं. सिद्धू अमृतसर ईस्ट सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. वहां उन्हें विपक्ष के साथ-साथ लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है.


नवजोत सिंह सिद्धू ने क्या-क्या कहा


उन्होंने कहा कि अमृतसर के लिए मैंने क्या किया सारी उम्र मैंने मुद्दों पर बात की है. मुद्दों को उठाता रहूंगा. उन्होंने कहा कि जो पैसा माफिया के पास जाता है वो पंजाब सरकार के पास आएगा तो पंजाब खुशहाल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बादल और कैप्टन की तरफ जाना मतलब पीछे की तरफ गियर लगाना होगा.


Punjab Election 2022: हरसिमरत कौर बादल ने आप को बताया पंजाब विरोधी, अरविंद केजरीवाल पर लगाए ये आरोप


नवजोत सिंह सिद्धू इस बार अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहां उन्हें कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है. वहां अकाली दल की तरफ से ब्रिकम सिंह मजीठिया चुनावी मैदान में हैं. मजीठिया इस बात से खुश भी हैं कि लोगों ने सिद्धू के आने पर घर के दरवाजे बंद कर लिए. 


सिद्धू गुरुवार को अमृतसर ईस्ट में अपने लिए वोट मांगने गए थे. उनके समर्थक भी लोगों के घर जाकर सिद्धू के लिए वोट मांग रहे हैं,  लेकिन कई जगह लोगों ने सिद्धू के समर्थकों को देखकर अपने दरवाजे बंद कर लिए. वहीं जब नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी वहां प्रचार के लिए गईं तो एक व्यक्ति ने यहां तक कह दिया कि सिद्धू से उन लोगों का कभी भी कोई संपर्क नहीं हो पाया. 


Punjab Election 2022: मतदान से पहले कांग्रेस ने की बड़ी कार्रवाई, दो विधायकों को पार्टी से बाहर निकाला गया