कांग्रेस ने रविवार को ऐलान किया था कि चरणजीत सिंह चन्नी उसकी ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे. मुख्यमंत्री पद का फेस बनाए जाने की रेस में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी रेस में थे. कांग्रेस के इस फैसले को सिद्धू ने स्वीकार कर लिया है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने क्या कहा?
नवजोत सिद्धू सोमवार को मीडिया से कहा कि उन्हें कभी पद की इच्छा नहीं रही. उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा लोगों की सेवा करके पंजाब बदलने की थी, लेकिन इसकी जंग जारी रहेगी. सिद्धू ने कहा कि पंजाब मॉडल लागू करने की ताकत अब चरणजीत चन्नी के पास है. उन्होंने कहा कि सारी पॉवर सीएम के पास होती है. उन्होंने कहा कि पंजाब मॉडल अब सभी का साझा मॉडल है. उन्होंने कहा कि पंजाब मॉडल पर मेरा कॉपीराइट नहीं है. मैं इसे फेसबुक पर डाल दूंगा. प्रेस कान्फ्रेंस कर सब बता दूंगा. इसमें से अगर किसी को कुछ अच्छा लगे तो वह इसे ले सकता है.
चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाए जाने पर सिद्धू ने कहा कि हाई कमान के फैसले पर लोग क्या सोचते हैं, इसका जवाब चुनाव में दे देंगे. सीएम चन्नी को सीएम पद का चेहरा बनाने पर उनके विधानसभा क्षेत्र में कोई असर नहीं पड़ेगा. जब उनसे पूछा गया कि वो चरणजीत चन्नी के साथ हैं या कांग्रेस हाईकमान के. इस पर सिद्धू ने कहा कि वह कांग्रेस हाईकमान के साथ हैं. उन्होंने जो तय किया, उसका पूरा सम्मान करेंगे.
उन्होंने कहा कि अकाली दल पर पंजाब में कुछ नहीं कर पाएगा. उनका कहना था कि पंजाब में मुकाबला आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच है.