Punjab Assembly Election 2022: पंजाब में कुछ महीनों के बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सभी दल इसकी तैयारी में लगे हैं. कांग्रेस भी दोबारा सत्ता में आने के सपने देख रही है. लेकिन पिछले कुछ महीनों से कभी पार्टी अध्यक्ष तो कभी मुख्यमंत्री को लेकर पार्टी में टकराव हो रहा है. इस बीच पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव से पहले पार्टी की तरफ से सीएम उम्मीदवार के नाम की घोषणा चाहते हैं. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक पंजाब चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख सुनील जाखड़ ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी चुनाव से पहले सीएम पद के चेहरे का ऐलान नहीं करेगी.
जाखड़ ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपना सीएम उम्मीदवार घोषित किया था, जो बस एक अपवाद था. जाखड़ ने कहा, "इस बार आलाकमान ने फैसला किया है कि पंजाब चुनाव उसके सामूहिक नेतृत्व में लड़े जाएंगे, चाहे कोई इसे पसंद करे या नहीं." उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद निर्वाचित विधायक ही अपना नेता चुनेंगे. बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद जाखड़ ने कहा कि उम्मीदवारों की अंतिम सूची कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा जारी की जाएगी.
लोग जानना चाहते हैं कि उन्हें कीचड़ से कौन निकालेगा: सिद्धू
इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि पंजाब के लोग जानना चाहते हैं कि उन्हें कीचड़ से कौन और कैसे निकालेगा? लोग रोडमैप के बारे में भी जानना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि 2017 के चुनाव के दौरान वह खुद आम आदमी पार्टी से पूछते थे कि उनकी बारात का दूल्हा कहां है? इसलिए लोग मुझसे इस बार भी यही सवाल पूछेंगे.
सीएम चन्नी ने फिर मांगा लोगों से मौका
दूसरी तरफ पटियाला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने लोगों से उन्हें फिर सीएम बनने का मौका देने का आग्रह किया. चन्नी ने कहा "आप पार्टी का कहना है कि आपने अकालियों और कांग्रेस को देखा है, इसलिए उन्हें मौका दें. मैं कहता हूं कि आपने कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल को भी देखा है. यदि आप इन दो महीनों में मेरे काम से संतुष्ट हैं, तो मुझे फिर से मौका दें."
ये भी पढ़ें-
Omicron Alert: पंजाब में भी ओमिक्रोन की एंट्री, स्पेन से आया व्यक्ति मिला पॉजिटिव