Punjab Assembly Election 2021 News Live: विधानसभा चुनाव को लेकर चढ़ा सियासी पारा, बन रहे हैं नए समीकरण  

Punjab Election 2021 News Live: पंजाब (Punjab) में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर सियासी सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. 

abp news Last Updated: 08 Dec 2021 10:34 AM
क्या रहे हैं आंकड़े

पंजाब की विधानसभा में कुल 117 सीटें हैं. इन सीटों पर 2017 में कराए गए चुनाव में कांग्रेस ने 77, आम आदमी पार्टी ने 22, शिरोमणी अकाली दल और बीजेपी के गठबंधन ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में सरकार बनाई थी. लेकिन पार्टी ने इस साल सितंबर में उनकी जगह चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा दिया. पंजाब विधानसभा का कार्यकाल मार्च 2022 तक है. 

23 उम्मीदवार पहली बार आजमा रहे हैं किस्मत

शिरोमणि अकाली अकाली दल ने अपने हिस्से आई 97 में से 91 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. इन 91 उम्मीदवारों में से 27 ऐसे हैं जो कि पहली बार अकाली दल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इतना ही नहीं 27 में से 23 नए उम्मीदवार पहली बार पंजाब विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

शिरोमणि अकाली दल ने BSP से मिलाया हाथ

शिरोमणि अकाली दल ने एनडीए से अलग होने के बाद पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ हाथ मिलाया है. इस गठबंधन के तहत शिरोमणि अकाली दल के हिस्से 97 सीटें आई हैं जबकि 20 सीटों पर बीएसपी अपने उम्मीदवार उतारेगी.

शिरोमणि अकाली दल ने किया 91 उम्मीदवारों के नाम का एलान

सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) की अगुवाई वाला शिरोमणि अकाली दल पंजाब की सत्ता में वापसी के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. बाकी दलों से आगे रहते हुए अकाली दल ने अब तक 91 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) की कोशिश नए चेहरों पर दांव लगाकर पंजाब में दोबारा सरकार बनाने की है. अकाली दल ने इसी कड़ी में करीब 30 फीसदी उम्मीदवारों को पहली बार अपनी पार्टी का टिकट दिया है.

22 उम्मीदवारों के नाम की हुई घोषणा

टीएमसी और जेजेजेके की ओर से गठबंधन के एलान के साथ ही 22 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर दी गई है. मनजीत सिंह का कहना है कि पंजाब के लोग मौजूदा दलों से काफी दुखी हैं और वो एक विकल्प की तलाश कर रहे हैं. मनजीत सिंह ने दावा किया कि उनका गठबंधन पंजाब में भ्रष्टाचार को खत्म करने की कोशिश करेगा. टीएमसी और जेजेजेके जल्द ही पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर सकते हैं.

गठबंधन का हुआ एलान

जेजेजेके के अध्यक्ष बलजीत सिंह ने टीएमसी के साथ हुए गठबंधन का एलान किया. दोनों दलों के बीच सीटों का बंटवारा भी हो चुका है. टीएमसी के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह ने बताया है कि उनकी पार्टी 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि बाकी 87 सीटों पर जेजेजेके अपने उम्मीदवार खड़े करेगी.

TMC भी दिखाएगी दम

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. तृणमूल कांग्रेस ने पंजाब की जय जवान जय किसान पार्टी (JJJK) के साथ गठबंधन का एलान भी कर दिया है. तृणमूल कांग्रेस की ओर से बयान जारी किया गया है कि टीएमसी और JJJK का गठबंधन पंजाब की सभी 117 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा.

सीएम ने जिला अस्पताल का किया उद्घाटन

चन्नी ने 100 बिस्तरों वाले जिला अस्पताल और पांच करोड़ रुपये की लागत से स्थापित शहीद उधम सिंह बस टर्मिनल का उद्घाटन किया. उन्होंने सीमावर्ती जिले फाजिल्का में चिकित्सा सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की भी घोषणा की.

चन्नी ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

चन्नी ने कहा कि अब जनता की सरकार ने माफिया राज खत्म करने का संकल्प लिया है. मुख्यमंत्री चन्नी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा और उन पर दिल्ली में कोई भी विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगाया.

बादल परिवार और अमरिंदर सिंह पर बरसे सीएम चन्नी

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंगलवार को बादल परिवार पर निशाना साधा और उनपर राज्य में 'माफिया राज खड़ा करने' और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर उन्हें 'सुरक्षित पनाहगाह' मुहैया कराने का आरोप लगाया. फाजिल्का में एक जनसभा को संबोधित करते हुए चन्नी ने आरोप लगाया, ' ये बादल परिवार था, जिसने राज्य में माफिया राज को खड़ा किया, जिसने पंजाब के संसाधनों की खुली लूट की.'

बैकग्राउंड

Punjab Assembly Election 2022: पंजाब (Punjab) में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर सियासी सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) ने आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा एलान करते हुए कहा था कि उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और अकाली दल से बगावत करने वाली ढींडसा की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फेंस के दौरान इस बात की घोषणा की थी. 


बीजेपी के साथ लड़ेंगे चुनाव 
गौरतलब है कि, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी अब इस बात का एलान कर दिया है कि वो बीजेपी के साथ चुनाव लडे़ंगे. जहां तक सुखदेव सिंह ढींडसा की बात है तो उन्होंने अपने पत्ते अभी तक नहीं खोले हैं. सबसे खास बात है कि अमरिंदर सिंह जिस बीजेपी को पिछले 25 साल से कोसते रहे, आज उन्होंने उसी के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया. उन्होंने ये भी साफ किया कि पार्टी के स्तर पर भले ही बात नहीं हुई, लेकिन गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के साथ उनकी इस बारे में बात हो चुकी है.


जीत का दावा 
कांग्रेस के खिलाफ कैप्टन अब भारतीय जनता पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इसके साथ ही, अमरिंदर सिंह चुनाव में जीत का भी दावा कर रहे हैं. 


Farm Laws Repeal: कृषि कानूनों की वापसी के बाद क्या बीजेपी-अकाली फिर साथ आएंगे या कैप्टन को सहारा देगी बीजेपी


Punjab Politics: कैप्टन के नई पार्टी के एलान से पंजाब कांग्रेस में हलचल, पार्टी टूटने के डर से देर रात तक चली को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.