पंजाब विधानसभा के चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) में 20 फरवरी को मतदान होगा.मतचदान में अब एक हफ्ते का समय बचा है. पंजाब का चुनाव लड़ रहे सभी दलों ने अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं. आइए देखते हैं कि किस दल के पिटारे में मतदाता के लिए क्या-क्या है.


बीजेपी ने पंजाब चुनाव के लिए 11 सूत्रीय संकल्प पत्र जारी किया है. इसकी प्रमुख बातें इस तरह हैं.



  • 1- सरकारी नौकरियों में राज्‍य के युवाओं के लिए 75 फीसदी आरक्षण और निजी नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण.

  • 2- स्नातक करने वालों को डिग्री पूरी करने के बाद दो साल के लिए 4 हजार रुपये प्रतिमाह का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.

  • 3- अनुबंध वाली नौकरियों समेत सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 फीसदी आरक्षण का वादा बीजेपी ने किया है.

  • 4- बेअदबी की घटनाओं को रोकने लिए टास्क फोर्स बनाने का वादा.

  • 5- बॉर्डर से नशे की सप्लाई पर रोक लगाएंगे और नशामुक्त पंजाब बनाएंगे.

  • 6-पंजाब में शांति और भाईचारा स्थापित करेंगे.


पिछले विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने से चूक गई आम आदमी पार्टी इस बारक राज्य की सत्ता में आने के लिए जमकर जोर लगा रही है. आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लिए 10 गारंटियां दी है. प्रमुख गारंटियां इस प्रकार हैं.



  • 1- राज्य में 16 हजार मोहल्ला क्लिनिक खोले जाएंगे. हर पंजाब वासी को मुफ्त इलाज किया जाएगा.

  • 2- हर 18 साल से ऊपर की महिला के बैंक खाते में हर महीने 1000 रुपये डाले जाएंगे.

  • 3-दिल्ली की तरह पंजाब में भी 300 यूनिट बिजली मुफ्त और 24 घंटे बिजली देंगे.

  • 4- सभी ग्रंथों की बेअदबी मामलों में कठोर से कठोर सजा दिलाएंगे.

  • 5-पंजाब को नशा मुक्त बनाएंगे.

  • 6- पंजाब में शांति और भाईचारा कायम करेंगे.


राज्य में अपनी सत्ता बचाने के लिए जोर लगा रही कांग्रेस ने भी घोषणा पत्र जारी किया है. इसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब मॉडल भी कहा जा रहा है. इसकी प्रमुख बातें इस प्रकार हैं.



  • 1-महिला कमांडो बटालियन बनाएंगे, हर गांव में दो लड़कियों को कमांडो ट्रेनिंग और स्कूटी देंगे.

  • 2-पांचवीं पास करने वाली छात्रा को 5 हजार रुपये दिए जाएंगे. दसवीं पास करने वाली छात्रा को 10 हजार रुपये दिए जाएंगे.

  • 3- मोहाली को आईटी हब बनाएंगे, एक लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.

  • 4-बेअदबी मामलों का निपटारा फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर किया जाएगा.

  • 5-पंजाब में शराब व खनन कारपोरेशन का गठन किया जाएगा.

  • 6- पंजाब के हर नागरिक का 5 लाख रुपये का बीमा किया जाएगा. 


किसानों के मुद्दे पर बीजेपी से अपना दशकों पुराना गठबंधन तोड़ने वाले शिरोमणि आकाली दल ने भी कई घोषणाएं की हैं. अकाली दल इस बार बसपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रहा है. 



  • 1- 1 लाख सरकारी नौकरी देंगे. 10 लाख प्राइवेट नौकरियों के अवसर बनाएंगे. नौकरियों में पंजाब के युवाओं के लिए 75 फीसदी आरक्षण होगा. हर जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाएं जाएंगे. सरकारी स्कूलों से पढ़े बच्चों के लिए सभी कॉलेजों में 33 फीसदी सीटें रिजर्व होंगी.

  • 2- माता खिवी जी रसोई सेवा स्कीम में नीला कार्ड धारक परिवारों की महिला मुखिया को हर महीने 2 हजार रुपये दिए जाएंगे.

  • 3- 400 यूनिट बिजली हर महीने मुफ्त दी जाएगी. 

  • 4-महिलाओं के लिए सभी सरकारी नौकरियों में 50 फीसदी का आरक्षण दिया जाएगा.