पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने कहा है कि विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) में कांग्रेस (Congress) बड़ी जीत दर्ज करेगी और दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी. पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इस बार रूपनगर जिले के चमकौर साहिब सीट और बरनाला जिले की भदौर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने 2017 का चुनाव चमकौर साहिब सीट से जीता था.  


चरणजीत सिंह चन्नी ने क्या दावा किया


चरणजीत सिंह चन्नी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि डेरा सच्चा सौदा वाले अकाली दल के पक्ष में मतदान करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि डेरा वाले धुरी विधानसभा सीट पर भगवंत मान को जिता रहे हैं. इससे यह साफ हो गया है कि बेअदबी के मामले में सांठगांठ थी.


UP-Punjab Election 2022 Voting LIVE: सुबह नौ बजे तक यूपी में 21.18% और पंजाब में 17.77% हुआ मतदान, वोट डालने पहुंचे कई दिग्गज नेता


पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने वोटरों से अपील की कि सभी वोट डालने जाएं. चन्नी ने कहा कि भगवान से अच्छी सरकार देने और बहुमत के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें एक और मौका मिला तो सारे मसले हल कर देंगे.


Punjab Election 2022: कांग्रेस से बगावत कर निर्दल चुनाव लड़ रहे CM चन्नी के भाई ने जताया भरोसा, कहा- वो सरकार बनाएंगे


पंजाब विधानसभा का चुनाव


पंजाब विधानसभा की 117 सीटों पर रविवार को मतदान कराया जा रहा है. चुनाव आयोग ने पहले मतदान के लिए 14 फरवरी की तारीख तय की थी. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और अन्य नेताओं ने बाद में चुनाव आयोग से अपील की कि संत रविदास की जयंती को देखते हुए चुनाव की तारीफ आगे बढ़ाई जाए. इन अपीलों को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख 20 फरवरी कर दी थी.