पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) की तारीखें नजदीक आ रही हैं. इसे देखते हुए राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार पर पूरा जोर लगा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को पंजाब में रैली की. वो दो और रैलियां करने वाले हैं. प्रधानमंत्री की रैली की वजह से पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के हेलिकॉप्टर को उड़ने की इजाजत नहीं मिली. इस पर चन्नी ने नाराजगी जताई थी. पंजाब की राजनीति मंगलवार को और गरमाने वाली है. मंगलवार को कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और बीजेपी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) पंजाब के दौरे पर रहेंगे.


चरणजीत सिंह चन्नी का हेलिकॉप्टर रोका


मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने हेलिकॉप्टर को उड़ने की इजाजत नहीं मिलने पर कहा कि फिरोजपुर में किसानों पर लाठियां नहीं चलाने के कारण मुझे रोकने की कोशिश हो रही है. पूरे दिन मुझे प्रचार नहीं करने दिया, क्योंकि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम था. क्या मैं आतंकवादी हूं? अगर मैं फिरोजपुर में किसानों पर लाठी चला देता तो सब ठीक रहता. 


Punjab Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी से की मुलाकात, पार्टी के सामने रखी दो नई मांगें


कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को पंजाब के दौरे पर रहेंगे. वो सुबह सवा 11 बजे पटियाला के राजपुरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 2 बजे वो मनसा में एक जनसभा करेंगे और शाम पौने 4 बजे बरनाला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी पंजाब में रहेंगी. राहुल गांधी ने सोमवार को पंजाब के होशियारपुर में एक रैली को संबोधित किया था. 


Punjab Election 2022: कांग्रेस पार्टी ने खेला बड़ा चुनाव दांव, चरणजीत चन्नी बोले- युवाओं को एक लाख सरकारी नौकरी देंगे


जेपी नड्डा की जनसभाएं कहां होंगी


भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मंगलवार को पंजाब के दौरे पर रहेंगे. वो 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. नड्डा की पहली रैली मौर मंडी में दोपहर 12 बजे के बाद आयोजित की जाएगी. नड्डा की दूसरी रैली बालुआना में करीब 2 बजे होगी. उनकी तीसरी और अंतिम जनसभा जलालाबाद के रामलीला मैदान पर शाम साढ़े तीन बजे होगी.