पंजाब में जारी विधानसभा चुनाव के लिए किसान राजनीति से संसदीय राजनीति में आए संयुक्त संघर्ष पार्टी और संयुक्त समाज मोर्चा में सीटों का तालमेल हो गया है. इस समझौते के तहत गुरनाम सिंह चढूनी की संयुक्त संघर्ष पार्टी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. चढूनी भारतीय किसान यूनियन की हरियाणा यूनिट के प्रमुख हैं. संयुक्त समाज मोर्चा का गठन किसान आंदोलन में शामिल पंजाब के 22 संगठनों ने मिलकर किया है. इसका चेहरा किसान नेता बलवीर सिंह राजेवाल हैं.


संयुक्त संघर्ष पार्टी के उम्मीदवार कौन कौन हैं


संयुक्त समाज मोर्चा के साथ सीटों के बंटवारी की घोषणा बुधवार को गुरनाम सिंह चढूनी ने की. संयुक्त संघर्ष पार्टी जिन 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी उनमें से 9 सीटों पर पार्टी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. गुरनाम सिंह के मुताबिक बाकी बची एक सीट पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा सर्वे के बाद की जाएगी. संयुक्त संघर्ष पार्टी का रजिस्ट्रेशन चुनाल आयोग में हो गया है. इसे कप-प्लेट चुनाव चिन्ह मिला है.


Punjab Election: नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर उठाया अवैध रेत खनन का मुद्दा, चरणजीत चन्नी का नहीं दिया साथ


संयुक्त संघर्ष पार्टी ने समाना से रछपाल सिंह जौड़ा माजरा, फतेहगढ़ साहिब से सर्बजीत मक्खन, नाभा से गुरिंदर कुमार बिट्‌टू, गुरदासपुर से इंद्रपाल, शाहकोट से डॉक्टर जगतार सिंह, अजनाला से चरणजीत गालिब, दिड़बा से मालविंदर सिंह, दाखा से हरप्रीत सिंह मक्खू, संगरूर से जगदीप सिंह मिंटू तूर को प्रत्याशी बनाया है. 


पंजाब में आगे बढाई गई मतदान की तारीख


पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए एक चरण में मतदान काराया जाएगा. पहले यह मतदान 14 फरवरी को होना था. लेकिन राजनीतिक दलों की मांग पर चुनाव आयोग ने इसे बदलकर 20 फरवरी कर दिया है. राजनीतिक दल गुरु रविदास जयंती को देखते हुए मतदान की तारीखें आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि इस दिन पंजाब से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के पंजाब जाते हैं. इस वजह से वो मतदान में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. 


Punjab Election: पवन बंसल के बेटे को टिकट दे सकती है कांग्रेस, इस सीट से ठोंक रहे हैं दावेदारी