Punjab Election 2022: पंजाब की 117 सीटों पर आज शाम थमेगा चुनाव प्रचार, चन्नी के यूपी-बिहार वाले बयान पर सियासी बवाल
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा की 117 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा. इस बार कुल 1 हजार 304 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. सबसे ज्यादा 175 उम्मीदवार लुधियाना की 14 सीटों पर लड़ रहे हैं.
पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. राज्य में शुक्रवार शाम 6 बजे के बाद चुनाव प्रचार थम जाएगा. पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए रविवार सुबह 8 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. प्रशासन ने 18 फरवरी शाम छह बजे से पहले बाहरी लोगों के विधानसभा क्षेत्र से बाहर निकल जाने के आदेश दिए गए हैं. वहीं चुनाव प्रचार थमने के बाद से 20 फरवरी को मतदान खत्म होने तक प्रदेश में ड्राई-डे घोषित किया गया है. चुनाव प्रचार खत्म होते ही रेडियो और टीवी पर विज्ञापनों का प्रसारण रोक दिया जाएगा. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कई दिग्गज नेता अपने उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे.
पंजाब में सबसे अधिक उम्मीदवार किस जिले में लड़ रहे हैं
पंजाब विधानसभा की 117 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा. इस बार कुल 1 हजार 304 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. सबसे ज्यादा 175 उम्मीदवार लुधियाना की 14 सीटों पर लड़ रहे हैं. अमृतसर की 11 सीटों पर 117 और पटियाला की आठ सीटों पर 103 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
Punjab Weather Report: पंजाब में आज से छाए रहेंगे बादल, जानें- कब होगी बरसात और अभी कैसा रहेगा मौसम
पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर एस करुणा राजू के मुताबिक चुनाव प्रचार के लिए तय सीमा जन प्रतिनिधित्व एक्ट 1951 की धारा 126 के अनुसार तय की गई है. चुनाव आयोग की ओर से मतदान से 48 घंटे पहले लागू होने वाली हिदायतें गुरुवार शाम सभी जिला चुनाव अधिकारियों को जारी कर दी गईं.
विज्ञापनों के प्रसारण पर लगी पाबंदी
प्रदेश में 19 और 20 फरवरी को छपने वाले अखबारों में, चुनाव में भाग ले रही पार्टियां और उम्मीदवार अपने इश्तिहार चुनाव कार्यालय की मंजूरी के बाद ही छाप सकते हैं. इस दौरान बल्क एसएमएस, सोशल मीडिया और आईवीआरएस संदेशों द्वारा भी पार्टियों और उम्मीदवारों के प्रचार पर पाबंदी रहेगी. यह पाबंदी 20 फरवरी को शाम छह बजे तक लागू होगी.
Punjab Election 2022: मनीष तिवारी ने कांग्रेस पर खड़े किए गंभीर सवाल, सुनील जाखड़ पर भी बोला हमला
पंजाब विधानसभा चुनाव के अंतिम दिन आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल मोगा में प्रचार करेंगे. वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अमृतसर में बाइक रैली करेंगे. वहीं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अपने क्षेत्र अमृतसर पूर्वी विधानसभा सीट में रोड शो करेंगे. उन्होंने गुरुवार को सीएम चन्नी संग एक बड़ा रोड शो किया था. वहीं बीजेपी की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पटियाला में अपने गठबंधन सहयोगी कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए रोड शो करेंगे.
किस दल से कौन है मुख्यमंत्री पद का चेहरा?
इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया है. वहीं पंजाब की सत्ता पर काबिज होने की कोशिश कर रही आम आदमी पार्टी ने अपने सांसद भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया है.
चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में नेताओं ने जमकर बयानबाजी की है. पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आतंकवादी वाले बयान पर बवाल मचा. वहीं मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से यूपी-बिहार वालों को लेकर दिए गए बयान पर विपक्ष ने उनकी जमकर आलोचना की है. यहां तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनपर हमला बोला.