Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान चौंकाने वाली घटना सामने आई है. पंजाब के गिल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुच्चा राम लाढर की कार पर अज्ञात लोगों ने हमला किया. इस हमले के दौरान सुच्चा राम लाढ़र घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.


पुलिस ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी पर हमला तब किया गया जब वह लुधियाना जिला स्थित अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक गांव से चुनाव प्रचार कर लौट रहे थे. इलाके के एक पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लाढर की कार पर कुछ लोगों ने ईंटों से हमला किया जिससे भाजपा प्रत्याशी घायल हो गए.


पुलिस अधिकारी ने बताया कि लाढर को लुधियाना के सिविल अस्पतल ले जाया गया जहां पर उनकी हालत स्थिर है. पुलिस अधिकारी ने लाढर को हॉस्पिटल ले जाने की जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया, ''लाढर को हॉस्पिटल ले जाया गया और इस मामले की आगे की जांच चल रही है.''


अमित शाह की रैली में हुए थे शामिल


लाढर (63) सेवानिवृत्त नौकरशाह हैं और पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में लुधियाना की गिल सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले वह दिन में लुधियाना में आयोजित भाजपा की चुनावी रैली में शामिल हुए थे जिसे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संबोधित किया था.


पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन किया है. बता दें कि पंजाब की सभी सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.


Punjab Election: पीएम मोदी ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख से की मुलाकात, जानें क्यों माना जा रहा है इसे बेहद अहम