Punjab Assembly Election: बीजेपी ने अकेले चुनाव लड़ने के लिए कसी कमर, ऐसी की जाएगी तैयारी
Punjab Election: बीजेपी पंजाब में अकेले दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. अमरिंदर सिंह ने हालांकि बीजेपी के सामने गठबंधन का विकल्प रखा है.

Punjab News: अगले साल मार्च में पंजाब विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बुधवार को चंडीगढ़ में पार्टी के बड़े नेताओं की मीटिंग बुलाई है. यह पहला मौका है जब बीजेपी पंजाब में अकेले दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.
मीटिंग में पार्टी के पंजाब चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, चुनाव सह प्रभारी केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी शामिल होंगे. बैठकों का दौर गुरुवार तक चलेगा और इसमें चुनाव के तमाम एजेंड़ों पर चर्चा की जाएगी.
Captain Amarinder Singh ने किया पार्टी बनाने का एलान, नाम से इसलिए नहीं उठाया पर्दा
पंजाब के मौजूदा हालात पर भी मीटिंग में चर्चा होने की उम्मीद है. राज्य में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी आलाकमान द्वारा विशेष रूप से नियुक्त किए गए सभी चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी पार्टी के कार्यकतार्ओं और अन्य नेताओं से भी मुलाकात कर उनका फीडबैक लेंगे.
क्या अमरिंदर सिंह के साथ होगा गठबंधन?
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक , चंडीगढ़ में होने वाली बड़े नेताओं की बैठक में पंजाब के वर्तमान राजनीतिक हालात, खासतौर से पंजाब कांग्रेस में मचे बवाल और अमरिंदर सिंह के फैसले के बाद बने राजनीतिक माहौल को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी.
अकाली दल के एनडीए से अलग होने के बाद भाजपा पहली बार अपने दम पर पंजाब में विधान सभा चुनाव लड़ने जा रही है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हालांकि किसान आंदोलन का समाधान निकलने की स्थिति में बीजेपी के साथ गठबंधन का विकल्प खुला रखा है. बीजेपी हालांकि फिलहाल अकेले दम पर ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.
Punjab News: सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की केंद्र सरकार को चेतावनी, कहा- 7 नवंबर तक वापस लो कृषि कानून
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

