Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) द्वारा सीएम फेस के एलान की अटकलों के बीच, राज्य की कांग्रेस इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू (Navjot Kaur Sidhu) ने कहा है कि उनके पति 'हीरो' हैं. उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पार्टी चुनाव के लिए राज्य में अपना चेहरा किसे चुनती है.


नवजोत कौर सिद्धू ने कहा- 'नवजोत सिंह सिद्धू हीरो थे और वो हीरो रहेंगे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सीएम कौन होगा. केवल एक चीज मायने रखती है कि जो भी सीएम हो वह मंत्रियों की बात सुने, उनकी फाइलों पर दस्तखत करे और काम करने दे.'
इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी निशाना साधा.


उन्होंने कहा, 'अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंत्रियों की बात सुनी होती तो किसी को भी उनसे कोई दिक्कत नहीं होती.उन्हें काम करना चाहिए था और अन्य मंत्रियों का सम्मान करना चाहिए था.'


नवजोत कौर का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब CM चन्नी ने कहा है कि राहुल गांधी 6 फरवरी को सीएम चेहरे का ऐलान करेंगे. इस दौरान वह राहुल गांधी के साथ होंगे. चन्नी ने यह एलान अपने विधानसभा क्षेत्र चमकौर साहिब में की है. 


पंजाब कांग्रेस चीफ और चरणजीत सिंह चन्नी ने राहुल गांधी से की है यह मांग
बता दें नवजोत सिद्धू, राज्य की अमृतसर पूर्व सीट से कांग्रेस, के प्रत्याशी हैं. बीते महीने नामांकन करने वाले कांग्रेस नेता भी राज्य में सीएम फेस की मांग खुद राहुल गांधी के सामने की थी.


सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस चीफ ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मांग की थी कि सीएम फेस का एलान किया जाए. इस पर राहुल गांधी ने कहा था कि कार्यकर्ताओं से बात कर के फैसला किया जाएगा. नवजोत सिद्धू और सीएम चन्नी, दोनों ही यह बात कह चुके हैं कि सीएम फेस कोई भी हो, पूरी मेहनत से पार्टी का लक्ष्य हासिल किया जाएगा.


Punjab Election 2022: सुनील जाखड़ ने लिया यू-टर्न, सीएम उम्मीदवार के लिए चरणजीत चन्नी का समर्थन किया


Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली, रोड रेज केस की सुनवाई 25 फरवरी तक टली