Punjab Assembly Elections 2022: आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की सातवीं सूची, जानिए किस सीट पर कौन है दावेदार
पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने पांच और उम्मीदवारों की घोषणा की है यह उनकी सातवीं सूची है.पंजाब की 117 विधानसभा सीट में से 'आप' ने अभी तक 101 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
Punjab Assembly Elections : आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपने पांच और उम्मीदवारों की सोमवार को घोषणा की. पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की यह सातवीं सूची जारी की गई है, जिसके अनुसार मजीठा विधानसभा सीट से लाली मजीठिया को टिकट दिया गया है. मजीठिया कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद एक जनवरी को 'आप' में शामिल हो गए थे. वर्तमान में, मजीठा सीट से अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया विधायक हैं.
101 पर की उम्मीदवारों की घोषणा
पार्टी ने बताया कि अजय गुप्ता को अमृतसर सेंट्रल सीट से, कश्मीर सिंह सोहल को तरनतारन से, सुरिंदर सिंह सोढ़ी को जालंधर कैंट से और बलजीत कौर को मलोट सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. पंजाब की 117 विधानसभा सीट में से 'आप' ने अभी तक 101 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. अभी 16 ऐसे सीट है जिस पर आम आदमी पार्टी को अपने उम्मीदवार उतारने हैं.
मुख्यमंत्री के खिलाफ आप ने उतारा था अपना यह उम्मीदवार
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए 8 उम्मीदवारों की अपनी छठी सूची जारी की थी. इसके अलावा पांचवी सूची में 15 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी. जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की सीट श्री चमकौर साहिब से आप उम्मीदवार का भी नाम था. आप ने चन्नी के खिलाफ डॉक्टर चरनजीत सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
2017 में मिले इतने सीट
ज्ञात हो कि आम आदमी पार्टी साल 2017 के विधानसभा चुनाव में आप ने 20 सीटें जीती थीं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं. शिरोमणि अकाली दल को 15 सीटें मिली थी और भाजपा को 3 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था. इन सबके अलावा लोक इंसाफ पार्टी को दो सीटें मिली थी.
यह भी पढ़ें-
Punjab Election 2022: बीजेपी को लगा तगड़ा झटका, कांग्रेस विधायक ने पांच दिन में ही की 'घर वापसी'
Punjab News: संयुक्त समाज मोर्चा में पड़ी फूट, AAP के साथ गठबंधन पर बंटी हुई है नेताओं की राय