Punjab Assembly Elections 2022: कांग्रेस ने आज पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की दी है. इसमें मानसा सीट से पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार बनाये जाने पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला ने हाईकमान का धन्यवाद दिया है.


इस दौरान उन्होंने कहा कि मानसा के सारे मुद्दे मेरे जेहन में हैं. मैंने सारा ब्लूप्रिंट बना रखा है. मैं वाहेगुरु का शुकराना करने जा रहा हूं. मेरा कोई भी काम शांति से नहीं हुआ. हर काम खड़के धड़के से ही हुआ है. फिर भी कामयाब हुआ हूं.


दरअसल सिद्धू मूसेवाला का मानसा से यूथ क्रांग्रेस के नेता चुष्पिदर वीर चहल लगातार विरोध करते रहे हैं. यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बरिंदर ढिलों ने भी इस मसले पर मानसा में रैली की थी. लेकिन इतने विरोध के बावजूद सिद्धू मूसेवाला को कांग्रेस हाईकमान ने मानसा से टिकट दी है. चंडीगढ़ में नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की मौजूदगी में पंजाबी के प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला को शामिल करवाया गया था.  


बता दें कि शनिवार को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा जारी पहली सूची में 86 उम्मीदवारों के नाम हैं. सूची के मुताबिक चरणजीत सिंह चन्नी, चमकौर साहिब से उम्मीदवार बनाये गए हैं वहीं नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व सीट से उम्मीदवार होंगे. जबकि मोगा से सोनू सूद की बहन मालविका सूद को टिकट दिया गया है. वहीं मानसा ने गायक सिद्धू मुसेवाला को टिकट दिया गया है. गौरतलब है कि पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. 


इसे भी पढ़ें :


Punjab Assembly Elections 2022: कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, जानें क्यों 'दिलचस्प' होगा अमृतसर पूर्व सीट पर मुकाबला


Punjab Election 2022: आप विधायक राघव चढ्ढा का चुनाव आयोग पर पर बड़ा आरोप, कहा- एक पार्टी की मदद कर रहा है EC