पंजाब में बीजेपी को चुनाव से एक हफ्ते पहले एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जनवरी में पार्टी छोड़ने वाला एक विधायक एक बार फिर पार्टी में लौट आया है. पंजाब की 117 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए एक चरण में चुनाव कराया जा रहा है. पंजाब विधानसभा चुनाव के विए वोटिंग 20 फरवीर को कराई जाएगी.


पिछले साल दिसंबर में छोड़ी थी कांग्रेस


मतदान से पहले हरगोविंदपुर के विधायक बलविंदर सिंह लाडी बीजेपी में वापस लौट आए हैं. उन्होंने शनिवार को बीजेपी महासचिव तरुण चुघ की मौजदूगी में बीजेपी की सदस्यता ली. लाडी ने पिछला चुनाव कांग्रेस के टिकट पर जीता था. वो पिछले साल 28 दिसंबर को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद वो 3 जनवरी को फिर कांग्रेस में लौट गए थे. अब उन्होंने 11 फरवरी को फिर बीजेपी की सदस्यता ले ली. 


Punjab Weather Report: पंजाब में कोहरे और ठंड का सामना करने के लिए रहें तैयार, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम


बीजेपी ने पंजाब विधानसभा का 2017 का चुनाव शिरोमणी अकाली दल के साथ गठबंधन करके लड़ा था. दोनों दलों का गठबंधन किसानों के मुद्दे पर 2020 में टूट गया था. बीजेपी की नरेंद्र मोदी सरकार को समर्थन दे रहे शिरोमणि अकाली दल ने अपना समर्थन वापस ले लिया था. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस छोड़कर पंजाब लोक कांग्रेस बनाने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखदेव ढिंढसा के अकाली दल से गठबंधन किया है. 


Punjab News: सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर हनी को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा