Punjab News: पंजाब विधानसभा का सत्र 8 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. सोमवार से शुरू होने जा रहे इस सत्र में तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के खिलाफ प्रस्ताव पास किया जाएगा. इसके साथ ही बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के खिलाफ भी विधानसभा में प्रस्ताव रखा जाएगा. पंजाब सरकार की ओर से पहले ही विधानसभा के स्पेशल सत्र के बारे में जानकारी मुहैया करवा दी गई थी.


पंजाब विधानसभा के सोमवार से शुरू हो रहे विशेष सत्र में हालांकि थोड़ा बदलाव किया गया है. विशेष सत्र के लिए पहले एक दिन का समय रखा गया था जिसे अब बढ़ाकर दो दिन कर दिया गया है. केंद्र सरकार की ओर से पिछले साल लागू किए गए तीन कृषि कानून और केंद्र द्वारा बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाना सदन में चर्चा का मुद्दा है.


इन दोनों मुद्दों को लेकर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से पिछले महीने सभी दलों की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि हम केंद्र सरकार को तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए 7 नवंबर का समय दे रहे हैं.


प्रस्ताव पास होना इसलिए तय


चरणजीत सिंह चन्नी ने पहले ही साफ कर दिया था कि तीन कृषि कानून पंजाब में लागू नहीं होंगे. पंजाब विधानसभा में तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए प्रस्ताव पास होना तय माना जा रहा है. पंजाब के तमाम दल इस मुद्दे पर राज्य सरकार के साथ खड़े हैं.


केंद्र सरकार ने पिछले महीने बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाया था. केंद्र सरकार के इस फैसले का पंजाब में जमकर विरोध हो रहा है. विधानसभा में केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ भी प्रस्ताव पास होना तय है.


Punjab Petrol-Diesel Price: पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाया, जानें कीमतों में हुई कितनी कटौती