Punjab News: पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र (Punjab Assembly Special Session) के दौरान शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा (Partap Singh Bajwa) ने मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) को ‘आप’ के लिए ‘तू’ कहकर संबोधित किया. इसके बाद कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. विधानसभा में शून्यकाल के दौरान सीएम मान, प्रताप सिंह बाजवा की टिप्पणी का जवाब दे रहे थे, जिन्होंने कहा कि एक ‘आप’ विधायक ने आरोप लगाया था कि एक ‘आप’ नेता के कुछ रिश्तेदार नशीले पदार्थों के कारोबार में शामिल हैं.


सीएम मान ने बाजवा से कहा कि किसी राजनीतिक दल के सदस्यों के बीच मतभेद हो सकते हैं और ऐसा उनकी पार्टी कांग्रेस में भी होता है. यह बहस तब शुरू हुई जब मान ने पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की ओर से बाजवा के खिलाफ लगाए गए कुछ पुराने आरोपों की ओर संकेत किया. इसके बाद बाजवा ने मान को उनके खिलाफ कार्रवाई करने की चुनौती दी.


बाजवा की टिप्पणी पर सीएम ने जताई आपत्ति


इसके बाद मुख्यमंत्री ने उनके खिलाफ बाजवा की टिप्पणी पर आपत्ति जताई. मान ने बाजवा से कहा, "तू (अभद्र टिप्पणी) से आपका क्या मतलब है." मान ने आगे बाजवा की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘उनके अहंकार को देखो.’’ इसके बाद सत्ता पक्ष और कांग्रेस के कुछ सदस्यों के बीच आसन के सामने गरमागरम बहस हुई.


अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया सत्र


वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों से सदन में मर्यादा बनाए रखने का आग्रह किया. स्थिति में सुधार नहीं होने पर विधासभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी. बाद में शुक्रवार को सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ घंटे बाद ही सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. यह पंजाब विधानसभा का पहला ‘पेपरलेस’ सत्र था.


ये भी पढ़ें- Punjab Politics: पंजाब में BJP को तगड़ा झटका, राज वेरका, बलबीर सिद्धू और गुरप्रीत कांगड़ वापस कांग्रेस में लौटे