Punjab News: आम आदमी पार्टी (AAP) की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Government) पंजाब में घर-घर आटा दाल योजना शुरू करने वाली है. श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर 27 नवंबर को पंजाब सरकार इस योजना की शुरुआत करेगी. इस योजना के तहत प्रदेश के गरीबों को गेहूं और आटे की होम डिलीवरी दी जाएगी. खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा तैयार की गई योजना को सीएम मान ने भी हरी झंडी दिखा दी है. 


घर-घर आटा दाल योजना के तहत अगले साल से गरीबों के घर डिलीवरी शुरू हो जाएगी. 27 नवंबर को इस योजना की औपचारिक शुरुआत की जाएगी. इस योजना से राज्य में प्रधानमंत्री कल्याण योजना के 1.42 करोड़ लाभार्थियों को घर पर आटा पहुंचाया जाएगा. इस योजना के तहत हर महीने 72500 मीट्रिक टन राशन वितरिण किया जाएगा. इस योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अक्टूबर से दिसंबर तक की अवधि का गेहूं वितरण कर दिया गया है. अब अगले साल से होम डिलीवरी भी शुरू हो जाएगा. इसके अलावा सरकार की तरफ से गेहूं पीसने के लिए 3 दर्जन आटा मिलों को भी चिन्हित किया गया है.


बीजेपी ने योजना पर खड़े किए सवाल


पंजाब सरकार की घर-घर आटा-दाल पहुंचाने की योजना शुरुआत से पहले ही बीजेपी के सवालों के घेरे में आ गई है. पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ का कहना है कि ये केंद्र सरकार की योजना है. आम आदमी पार्टी की सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन कर रही है. सुनील जाखड़ ने पंजाब सरकार पर योजना को हाईजैक करने का आरोप लगाया. उन्होंने मामला दर्ज करने की मांग की है. पंजाब बीजेपी अध्यक्ष जाखड़ ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से पंजाब के 1 करोड़ 40 लाख लोगों मुफ्त राशन देने की योजना है, लेकिन भगवंत मान सरकार इस योजना का श्रेय खुद लेने की तैयारी में है. 


यह भी पढ़ें: Beating Retreat Ceremony: भारत-पाक के बीच बॉर्डर पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी का बदला समय, इस वजह से हुआ फैसला