Punjab Band: पंजाब बंद का दिखने लगा असर, जालंधर में पसरा सन्नाटा, अब नेशनल हाईवे बंद करने की तैयारी
पंजाब में आज वाल्मीकि और ईसाई समुदाय की तरफ से मणिपुर में हुई हिंसक झड़पों और महिलाओं के साथ हुए क्रूर व्यवहार को लेकर बंद का आह्वान किया गया है. जालंधर में सन्नाटा पसरा हुआ है.
![Punjab Band: पंजाब बंद का दिखने लगा असर, जालंधर में पसरा सन्नाटा, अब नेशनल हाईवे बंद करने की तैयारी Punjab Bandh Protest Started in Jalandhar, all markets and National Highway closed Manipur Violence ANN Punjab Band: पंजाब बंद का दिखने लगा असर, जालंधर में पसरा सन्नाटा, अब नेशनल हाईवे बंद करने की तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/09/bb1f0703fd92425bde3cabcd44eb12221691560871186743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब में बुलाए गए बंद का असर जालंधर में दिखना शुरू हो गया है. शहर के लगभग सभी बाजार बंद नजर आ रहे है. इसके अलावा शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों पर धरना दिया जा रहा है. वहीं नेशनल हाईवे को भी जल्द ही बंद करने की तैयारी की जा रही है. आपको बता दें कि वाल्मीकि और ईसाई समुदाय की तरफ से पंजाब बंद का आह्वान किया गया है. मणिपुर में हिंसा और महिलाओं के साथ हुए क्रूरता को लेकर पंजाब बंद का आह्वान किया गया है.
सफाई यूनियनों ने भी दिया समर्थन
वाल्मीकि और ईसाई समुदायों के लोगों का कहना है कि केंद्र की बीजेपी सरकार दलित महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को रोकने में नाकाम रही है. जिसकी वजह से उन्होंने बंद बुलाने का आह्वान किया है. वहीं नगर निगम की सफाई यूनियनों औऱ नेताओं ने भी इस बंद का समर्थन किया है. वहीं बंद का असर अब दिखने लगा है सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक पंजाब में बंद किया गया है, इस दौरान यातायात भी बंद किया गया है. इसी वजह से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए, राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों की भी छुट्टी की है.
बंद का इन जिलों में दिखा असर
पंजाब बंद का असर अमृतसर, पटियाला, गुरदासपुर, जालंधर, श्री मुक्तसर साहिब, तरनतारन में भी दिखाई दे रहा है. कुछ एक दुकानों को छोड़कर पूरा बाजार बंद दिखाई दे रहा है. मेन रूटों पर बसें चल रही है. वहीं ग्रामीण इलाकों की तरफ जाने वाली बसों का पहिया पूरी तरह से जाम है. ईसाई और वाल्मीकि समुदाय की तरफ से दुकानदारों से दुकाने बंद रखने की अपील की गई है, वहीं बंद के दौरान इमरजेंसी सेवाओं एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड बिल्कुल नहीं रोका जाएगा. अमृतसर में सभी बाजार बंद नजर आ रहे है. दूसरी तरफ हॉस्पिटल और दवाई की दुकानें खुली हुई नजर आ रही है. वहीं जालंधर दिल्ली नेशनल हाईवे पर जाम लगाया गया है जिसके बाद भारी जाम लग गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)