Punjab Band: पंजाब में दुकानें बंद करवाने पहुंचे प्रदर्शनकारी पर दुकानदार ने चलाई गोली, हालत गंभीर
Manipur Violence: पंजाब बंद तक दौरान मोगा में एक बड़ी घटना हुई. दुकानें बंद करवाने पहुंचे प्रदर्शनकारी पर एक दुकानदार ने गोली चला दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
Punjab News: पंजाब बंद के दौरान मोगा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. दुकाने बंद करवाने के लिए पहुंचे प्रदर्शनकारियों पर एक दुकानदार ने गोली चला दी. घटना मसीता रोड की बताई जा रही है, जहां दुकान बंद करने को लेकर प्रदर्शनकारियों और दुकानदार के बीच बहस हो गई. इस दौरान एक दुकानदार ने प्रदर्शनकारी पर गोली चला दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना से गुस्साएं प्रदर्शनकारियों ने मोगा कोट इसे खां के मेन चौक पर जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
मणिपुर हिंसा के विरोध में बंद
आपको बता दें कि मणिपुर हिंसा के विरोध में वाल्मीकि और ईसाई समुदाय ने आज पंजाब में बंद बुलाया है. जिसको लेकर जालंधर, बरनाला और गुरदासपुर में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. जांलधर के सभी बड़े बाजार बंद है और वाल्मीकि और ईसाई समुदाय ने जालंधर-दिल्ली हाईवे को 10 मिनट के लिए रोक दिया. बंद के दौरान शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया जा रहा है. पंजाब बंद को लेक बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सरकारी स्कूल-कॉलेजों को भी बंद किया गया है. इसके अलावा प्राइवेट स्कूल भी बंद किए गए है.
हाथों में बाइबल लेकर प्रदर्शन
ईसाई समुदाय से जुड़े प्रदर्शनकारी हाथों में पवित्र ग्रंथ बाइबल लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे है. ईसाई समुदाय के लोग लंबे समय से मणिपुर हिंसा के विरोध में पिछले काफी दिनों से शांतिमय तरीके से प्रदर्शन कर रहे है. वाल्मीकि और ईसाई समुदाय की ओर से पंजाब में आज जो बंद बुलाया गया है. बंद के लिहाज से जालंधर सबसे संवेदनशील शहर है. जिसको देखते हुए शहर के मुख्य चौक-चोराहों पर बैरिकेडिंग की गई है. वहीं जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है.