Punjab Bandh Today: किसान आंदोलन के बीच कई किसान संगठनों (किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा) ने सोमवार (30 दिसंबर) को पंजाब बंद का आह्वान किया है. आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में यह बंद बुलाया गया है. यह बंद सोमवार सुबह 7.00 बजे से जारी है जो शाम 4.00 बजे तक चलेगा. 


बड़ी खबर यह है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है, लेकिन पंजाब सरकार के मनाने के बावजूद 35 दिन बाद भी उन्होंने इलाज लेने से इनकार कर दिया है. 


सरवन सिंह पंधेर का आया बयान
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, "हमने 3 करोड़ पंजाबियों से यह रिक्वेस्ट किया था कि पंजाब बंद का समर्थन करिए. हमने किसी पर दबाव नहीं डाला कि आप दुकान बंद करिए या आप अपने संस्थान बंद करिए लेकिन पंजाबियों ने अपनी इच्छा से सब बंद कर दिया. अभी तक बंद सफल नजर आ रहा है. हमें पंजाब के चारों ओर से रेल यात्राओं को ब्लॉक करना था, वह हम कर चुके हैं."


शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा पंजाब बंद
पंधेर ने आगे कहा, "कहीं सड़कें और रेल पटरियां अवरुद्ध रहेंगी. पंजाब वाले दिल से बंद कर रहे हैं. मैं अपने युवाओं से यह कहना चाहूंगा कि किसी भी तरीके की किसी से तकरार ना हो. सरकार चाहेगी कि आपसे तकरार हो और ये बातें मीडिया में जाएं. आपको शांतिपूर्ण ढंग से यह बंद सफल करना है."


पंजाब बंद के बीच भी ये सेवाएं रहेंगी चालू
पंजाब बंद सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक जारी रहेगा. मेडिकल सेवाओं और अन्य जरूरी सेवाओं के अलावा शादी-बारातों पर कोई रोक नहीं होगी. इसके अलावा, इमरजेंसी सेवाएं भी चालू रहेंगी. वहीं, एयरपोर्ट आने-जाने के लिए और नौकरी के लिए इंटरव्यू देने वाले युवाओं पर भी कोई रोक नहीं होगा. इन लोगों पर बंद का प्रभाव पड़ने नहीं दिया जाएगा. 


सरकारी कार्यालय भी सामान्य रूप से खुले हुए हैं, लेकिन ट्रांसपोर्ट बंद होने के कारण कर्मचारियों को ऑफिस तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पेट्रोल पंप भी सामान्य रूप से खुले रह सकते हैं.


पंजाब बंद के बीच इन सेवाओं पर रोक
दरअसल, पंजाब में सर्दियों के बीच ज्यादातर स्कूलों में छुट्टियां चल रही हैं. ऐसे में बंद का असर बच्चों पर नहीं पड़ेगा. हालांकि, हायर एजुकेशन वाले संस्थानों के शेड्यूल में कुछ बदलाव हुआ है. पंजाब यूनिवर्सिटी के एग्जाम एक दिन के लिए पोस्टपोन किए गए हैं. गुरु नानक देव यूनिवर्स्टी में भी यूजी की परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. 


इतना ही नहीं, पंजाब में ट्रक ड्राइवर्स ने भी किसानों के बंद का समर्थन किया है. ऐसे में पंजाब की मंडियों पर इसका बड़ा असर पड़ेगा. इस दौरान दूध, फल-सब्जी की आपूर्ति हो पाना मुमकिन नहीं है. लुधियाना ट्रांसपोर्ट डीलर्स एसोसिएशन की सेवाएं भी सोमवार शाम चार बजे के बाद से ही चालू होंगी. हाईवे और लिंक रोड पर भी चक्का जाम कर दिया गया है. 


150 ट्रेनों को किया गया रद्द
30 दिसंबर की सुबह 7 बजे से शाम चार बजे तक बंद के ऐलान का असर ट्रेनों पर भी पड़ रहा है. किसान संगठनों द्वारा रेलवे पटरियों को ब्लॉक किया जा सकता है. ऐसे में रेलवे ने खुद से ही फैसला लिया है कि पंजाब से या पंजाब की ओर जाने वाली लगभग 150 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसमें 3 वंदे भारत ट्रेनें भी शामिल हैं. इसका असल, दिल्ली, वैष्णो देवी, राज्सथान, हरियाणा और पंजाब के लोगों पर पड़ेगा.


यह भी पढ़ें: आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ी तबीयत, मनाने पहुंची पंजाब सरकार, इलाज से किया इनकार