(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Samyukt Kisan Morcha: 31 जनवरी को विश्वासघात दिवस मनाएगा संयुक्त किसान मोर्चा, जानिये क्या है प्लान
बरनाला में आज संयुक्त किसान मोर्चा की राज्य स्तरीय मीटिंग हुई, जिसमें आंदोलन के आगे की रूपरेखा तय की गई.
Samyukt Kisan Morcha: बरनाला में आज संयुक्त किसान मोर्चा की राज्य स्तरीय मीटिंग हुई. मीटिंग में करीब 21 किसान संगठनों ने हिस्सा लिया. मीटिंग में एलान करते हुए भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहा के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहा ने कहा कि 31 जनवरी को पूरे देश के जिला हेड क्वार्टर पर केंद्र सरकार के खिलाफ विश्वासघात दिवस मनाया जाएगा और केंद्र सरकार के पुतले जलाए जाएंगे.
संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग संपन्न होने के बाद अलग-अलग किसान संगठनों के नेताओं भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहा के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहा,भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी के नेता सुरजीत सिंह, किरती किसान यूनियन के अध्यक्ष हरदेव सिंह ने कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र सरकार द्वारा 9 दिसंबर को वायदा कर किसानों की 6 मानी मानी गई थी जिनमें लखीमपुर खीरी में किसानों के हत्याकांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी और मामला दर्ज कर गिरफ्तारी, किसानी संघर्ष के दौरान किसानों पर दर्ज हुए मामले वापस लेना, किसानी संघर्ष के दौरान अपनी जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देना आदि मांगों पर संयुक्त किसान मोर्चा के साथ केंद्र सरकार की सहमति हुई थी लेकिन केंद्र सरकार द्वारा अभी तक इन मांगों में से कोई भी मांग किसानों की पूरी नहीं की गई है.
जिसके विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल 21 किसान संगठनों द्वारा आज फैसला किया गया है कि आगामी 31 जनवरी को पूरे देश में जिला हेड क्वार्टर पर केंद्र सरकार के खिलाफ विश्वासघात दिवस मना कर केंद्र सरकार का पुतला जलाया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा से अलग होकर चुनाव लड़ रहे संयुक्त समाज मोर्चा में शामिल किसान संगठनों को चार महीनों के लिए संयुक्त किसान मोर्चा से बाहर किया गया है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अगर 1 फरवरी तक किसानों की मांगों को नहीं माना गया तो संघर्ष को और भी दोबारा से तेज किया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि 1 फरवरी के बाद संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा उत्तर प्रदेश में यूपी मिशन चलाकर लोगों को बताया जाएगा कि कैसे भारतीय जनता पार्टी द्वारा किसानों के साथ विश्वासघात किया गया है.
वहीं उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी हत्याकांड के विरोध में और केंद्र सरकार के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा लखीमपुर खीरी में पक्का मोर्चा लगाया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता किसान नेता राकेश टिकैत द्वारा की जाएगी और इसकी तारीख का ऐलान राकेश टिकैत द्वारा ही किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में लगने वाले पक्के मोर्चे में पूरे देश में किसान शामिल होंगे और यह मोर्चा दिन रात लगातार जारी रहेगा. वहीं उन्होंने संयुक्त किसान मोर्चा से अलग होकर चुनाव लड़ रहे संयुक्त समाज मोर्चे के मुद्दे पर कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा उन्हें भी दूसरे राजनीतिक दलों की तरह ही देख रहा है और संयुक्त किसान मोर्चा किसी भी राजनीतिक दल के उम्मीदवार या संयुक्त समाज मोर्चे के उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेगा.
इसे भी पढ़ें :
Punjab Election 2022: बेनतीजा रही कांग्रेस मुख्य चुनाव समिति की बैठक, जानिए क्या रही वजह