Bathinda Weapons Missing: पंजाब के बठिंडा में खाकी वर्दी का एक अजीब कारनाम देखने के मिला है. यहां के एक थाने से करीब एक दर्जन हथियार गायब हो गए है. जो इस समय काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं इस घटना को लेकर एसआईटी गठित कर दी गई है और जांच की जा रही है. इसके साथ ही घटना की जानकारी मिलते ही थाने के मुंशी को सस्पेंड कर दिया गया है.
यह मामला बठिंडा के थाना भगता का कहां है जहां प्रीतम नाम के नौजवान का लाइसेंस असला किसी मामले में थाने में जमा था. इसके साथ ही रामपुरा फूल से एक व्यक्ति को नशे की गोलियों के साथ पकड़ा गया और उससे हथियार भी बरामद हुआ. जब पुलिस ने इस हथियार की जांच की तो यह हथियार प्रीतम सिंह नाम के व्यक्ति का निकला जो थाने में जमा था. इस मामले के सामने आते ही पुलिस के हाथ पैर फूल गए कि थाने में जमा पिस्टल बाहर से कैसे रिकवर हुआ.
बठिंडा एसएसपी ने कहा यह गंभीर मामला
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत बठिंडा एसएसपी की तरफ से एसआईटी बनाई गई. इसके अलावा इस पूरे मामले में बठिंडा के एसएसपी की तरफ से बताया गया कि यह एक गंभीर मामला है मेरी तरफ से एसआईटी गठित कर दी गई है जल्द रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल हमारी तरफ से थाने के मुंशी को सस्पेंड कर दिया गया है.
बठिंडा से गैंगस्टर राजन भट्टी के दो गुर्गे गिरफ्तार
बता दें कि पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भागवंत मान के दिशानिर्देशों के अनुसार छापेमरी कर रही है. इसी बीच पुलिस ने बठिंडा के सुशांत सिटी में छापेमारी के दौरान गैंगस्टर राजन भट्टी के दो साथियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान वाजोसनीत सिंह (32) गांव कोट शिली, बठिंडा और कमलजीत सिंह (26) गाँव गुलाबार, बठिंडा के रूप में की गई है. पुलिस का कहना है कि गुरदासपुर के गांव मुस्तफाबाद जट्टा निवासी भट्टी कनाडा स्थित आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लांडा का करीबी है.