Punjab Bus Accident: पंजाब में हो रही भारी बारिश के बीच यात्रियों से भरी एक बस नाले में गिर गई. ये हादसा बठिंडा के जीवन सिंह वाला गांव का है. इसमें अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं. 


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि शुक्रवार (27 दिसंबर) को एक प्राइवेट बस एक पुल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और कुछ फुट नीचे नाले में गिर गई, जिससे 20 से अधिक यात्री घायल हो गए. ये दुर्घटना उस वक्त हुई जब बस तलवंडी साबो से बठिंडा जा रही थी.


आप विधायक जगरूप सिंह गिल ने घटना पर जताया दुख


बठिंडा के सिविल अस्पताल में घायलों का हाल जानने पहुंचे आप विधायक जगरूप सिंह गिल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''बेहद ही दुखद घटना घटी, इसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 अन्य की अस्पताल में जान चली गई. 21 घायल व्यक्तियों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से 3 ने दम तोड़ दिया. मृतकों और घायलों की आर्थिक सहायता के लिए सरकार से अनुरोध किया गया है''.






स्थानीय लोगों की मदद से प्रशासन का बचाव अभियान


बस हादसे के बाद स्थिति का आकलन करने के लिए बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया. एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा, ''लोगों को बस से बाहर निकालने में मदद करने के लिए स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस और जिला प्रशासन ने भी बचाव अभियान चलाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.'' उन्होंने ये भी बताया कि इलाके में मौसम खराब था.


ये भी पढ़ें:


पंजाब के इस नेता का गजब कारनामा, एक दिन में 3 बार बदली पार्टी, पहले AAP फिर कांग्रेस और अंत में...