Punjab News: पंजाब (Punjab) में हत्या का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बठिंडा (Bathinda) में बस स्टैंड के पास एक लड़की की अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी है. जानकारी के मुताबिक दो लड़कों के साथ लड़की कोर्ट कॉम्प्लेक्स के पास बैठी हुई थी. लड़की और दोनों लड़के आपस में बात कर रहे थे, तभी अचानक एक हमलावर मोटरसाइकिल पर आता है और लड़की पर गोलियां दाग कर मौके से फरार हो जाता है. घायल लड़की की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो जाती है.


लड़की की पहचान करने में जुटी पुलिस
वहीं इस वारदात के बाद बठिंडा डीएसपी विश्वजीत मान का कहना है कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है. इसके साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर यह लड़की कौन थी और गोली चलाने वाला हमलावर कौन है. इस मामले में जांच के बाद ही कुछ बता पाएंगे. दरअसल, बठिंडा सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि लड़की की उम्र करीब 30 साल है. गोली लगने से लड़की की मौके पर ही मौक हो चुकी थी. वहीं अभी तक लड़की की पहचान नहीं हो पाई है.


लगातार हो रहीं हत्याएं
वहीं इससे पहले शिवसेना टकसाली के नेता सुधीर सूरी की हत्या हुई थी. इसके बाद डेरा सच्चा सौदा प्रेमी प्रदीप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद  प्रदेश में एक और हत्या से सनसनी फैल गई थी. मोहाली जिले के गांव बुढ़नपुर में कुटिया में रहने वाले 70 साल के महंत शीतल दास की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. महंत शीतल दास की तेज धारदार हथियारों से हमला कर हत्या की गई थी. गांव की महिलाओं ने महंत का खून से लथपथ शव देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. शक जताया जा रहा गया कि इलाके में सक्रिय भैंस चोर गिरोह के सदस्यों ने वारदात को अंजाम दिया था. महंत शीतल दास मूलरूप से पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के एक गांव के रहने वाले थे. महंत बीते करीब 42 साल से गांव बुढ़नपुर के सरकारी प्राथमिक विद्यालय के पीछे महंत सावन दास की समाधि के पास एक झोपड़ी में रहते थे.



ये भी पढ़ें


Punjab News: पराली जलाने की जांच करने गए अधिकारियों की आई शामत, फजिल्का में टीम को किसानों ने बनाया बंधक