Bathinda Weapons Missing: बठिंडा के दयालपुरा में थाने से हथियार गायब होने के मामले मे थाने के मुंशी संदीप पर धारा 409 के तहत कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की गई. इस मामले को लेकर बठिंडा एसएसपी ने एक एसआईटी का गठन किया था जिसके बाद अब उन पर कार्रवाई की गई. जांच के बाद 7 लाख 20 हजार की ड्रग मनी और 368 सरकारी कारतूस भी गायब मिले. इसके साथ ही लोगों के द्वार जमा करवाए गए हथियार भी गायब थे. 


SSP ने दी ये जानकारी


बठिंडा एसएसपी जे इलनचेजियन ने बताया कि एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि एक जायदाद के केस में चार हथियार गायब हुए थे जिसमें से एक हथियार बरामद हो चुका है. उन्होंने बताया कि 7 लाख 20 हजार की ड्रग मनी अभी भी गायब है. एसएसपी के अनुसार साल 2015 से लेकर साल 2021 तक अलग-अलग समय पर लोगों ने थाने में हथियार जमा करवाए थे जो गायब है. हैड कांसटेबल संदीप सिंह जो उस समय थाने का मुंशी था उसके खिलाफ धारा 409 के तहत केस दर्ज कर दिया गया. एसएसपी के अनुसार संदीप सिंह पिछले 3 महीने से गायब है और उसे विभाग ने सस्पेंड कर दिया है. संदीप सिंह पर पहले से ही विभागीय कार्रवाई चल रही है.


कांस्टेबल की गिरफ्तारी के बाद अभी और होंगे खुलासे


एसएसपी के अनुसार कुल 13 हथियार गायब हुए थे जिसमें से एक हथियार बरामद हो चुका है. उन्होंने बताया कि 360 के करीब एमयुनेशनस मिसिंग है. हेड कांस्टेबल संदीप की गिरफ्तारी के बाद और भी खुलासे हो सकते हैं. बता दें कि पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भागवंत मान के दिशानिर्देशों के अनुसार छापेमारी कर रही है. इससे पहले पुलिस ने बठिंडा के सुशांत सिटी में छापेमारी के दौरान गैंगस्टर राजन भट्टी के दो साथियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इन लोगों की पहचान वाजोसनीत सिंह (32) गांव कोट शिली, बठिंडा और कमलजीत सिंह (26) गांव गुलाबार, बठिंडा के रूप में की गई.


ये भी पढ़ें- Punjab News: हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने वालों को बड़ी राहत, पुलिस ने दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम