Bathinda Bus Fire: पंजाब के बठिंडा में बस स्टैंड पर लगी भीषण आग में 3 बसें जलकर हुई खाक, एक कंडक्टर की दर्दनाक मौत
पंजाब के बठिंडा में एक बस स्टैंड पर आग लगने से तीन बसें जलकर राख हो गई. इस घटना में एक कंडक्टर की दर्दनाक मौत भी हो गई है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![Bathinda Bus Fire: पंजाब के बठिंडा में बस स्टैंड पर लगी भीषण आग में 3 बसें जलकर हुई खाक, एक कंडक्टर की दर्दनाक मौत Punjab Bathinda, Three buses were gutted in a fire at a bus stand, a conductor died Bathinda Bus Fire: पंजाब के बठिंडा में बस स्टैंड पर लगी भीषण आग में 3 बसें जलकर हुई खाक, एक कंडक्टर की दर्दनाक मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/29/f06b8df1712c1942e611e198854d7d46_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bathinda Bus Fire: पंजाब के बठिंडा के बस स्टैंड पर अचानक बसों में भीषण आग लगने से 3 बसें जलकर खाक हो गई. वहीं इस हादसे में एक बस कंडक्टर की दर्दनाक मौत भी हो गई है. जानकारी के मुताबिक बस स्टैंड पर प्राइवेट और सरकारी लगभग एक दर्ज बसें मौजूद थीं. बसों में आग लगने की घटना वीरवार रात सवा दस बजे के आसपास की है.
फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां भी पहुंच गई. दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इधर बस स्टैंड पर लगी भीषण आग का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वीडियो में स्टैंड पर खड़ी बसें आग की लपटों की चपेट में आकर धू-धूकर जलती हुई नजर आ रही है. ये आग कैसे और क्यों लगी इसकी जांच की जा रही है.
पुलिस कर रही जांच
बता दें कि बठिंडा के भगता भाईका बस स्टैंड पर लगी आग की ये घटना वीरवार देर रात का है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट चुकी है. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है साथ ही इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं ये घटना साजिश के तहत को नहीं की गई है. हालांकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दो बसें जब स्टैंड पर आकर रूकी तो उनमें फौरन आग लग गई. सबसे दर्दनाक बात ये है कि इस घटना में एक कंडेक्टर आग की लपटों की चपेट में आ गया और उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई.
ये भी पढ़ें
Punjab Power: पंजाब में बिजली की परेशानी से आज मिलेगी राहत, फिर से शुरू हुआ रोपड़ थर्मल यूनिट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)