Punjab Congress Questions Free Electricity: पंजाब में आज आम आदमी पार्टी सरकार के एक महीने पूरे होने के साथ 300 यूनिट फ्री बिजली को लेकर बड़ा एलान कर दिया है. आगामी 1 जुलाई से सरकार उपभोक्ताओं को ये राहत देने वाली है. अब सरकार के इस कदम पर राजनीतिक दलों ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है.


इस मामले पर पंजाब कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि मैं भगवंत मान का 300 यूनिट मुफ्त बिजली के अपने वादे को पूरा करने के लिए स्वागत करता हूं, लेकिन 1 जुलाई तक इंतजार क्यों करें? क्या वित्तीय प्रबंधन की कोई समस्या है? साथ ही उन्होंने पूछा है कि कृपया स्पष्ट करें कि अगर किसी की मीटर रीडिंग 301 यूनिट है, तो क्या उपभोक्ताओं से पूरा बिल वसूला जाएगा? क्या ट्यूबवेल सब्सिडी को खत्म करने के लिए कोई भी कदम उठाया है?


1 जुलाई से मिलेगा फायदा


बता दें कि पंजाब में भगवंत मान की सरकार ने जनता से किए अपने वादों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. इसी के तहत राज्य में मान सरकार ने मुफ्त बिजली देने की घोषणा कर दी है. दरअसल पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने 1 जुलाई से घरों के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है. गौरतलब है कि राज्य में भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने आज कार्यालय में एक महीना भी पूरा कर लिया है.


Petrol Diesel Price Today: लगातार 10 दिन से पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर, यहां जानिए- दिल्ली से एमपी तक Fuel के क्या हैं ताजा रेट


चुनाव के दौरान किया था वादा


ज्ञात हो कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए प्रमुख वादों में से एक वादा हर घर को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देना भी था. वादा करते हुए आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उन्होंने पूरे पंजाब के लोगों से संपर्क किया और पाया कि वे बिजली की लागत से "बहुत नाखुश" हैं. उन्होंने कहा था, "पंजाब अतिरिक्त बिजली पैदा करता है, लेकिन घंटों बिजली कटौती करता है. इसके अलावा, कई लोगों को बढ़े हुए बिल मिलते हैं."


Punjab: पंजाब में फ्री बिजली को लेकर 'आप' सरकार आज कर सकती है बड़ा एलान, जानें- कितना पैसा होगा खर्च