हरियाणा चुनाव के बीच पंजाब कैबिनेट में हो सकता है फेरबदल, इन मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
Bhagwant Mann Cabinet News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने कैबिनेट में सोमवार को बदलाव कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट में नए चेहरे शामिल किए जाएंगे.
Bhagwant Mann Cabinet News: पंजाब की कैबिनेट में सोमवार को फेरबदल किया जाएगा. सीएम भगवंत मान कैबिनेट में कुछ नए नाम शामिल किए जाएंगे तो कुछ मंत्रियों को हटाया जाएगा. ड्रॉप किए जाने वाले मंत्रियों को आम आदमी पार्टी में कोई अन्य पद दिया जा सकता है जबकि आप के पांच विधायक पहली बार मंत्री बनने जा रहे हैं. नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण कल यानी 23 सितंबर को राज निवास में होगा.
कैबिनेट के फेरबदल में पांच नए चेहरे शामिल होंगे. जिन पांच मंत्रियों को शामिल किए जाने की बात है उनमें बरिन्दर कुमार गोयल, तरनप्रीत सिंह सौंद और हरदीप सिंह मुंडिया का नाम शामिल है. इससे पहले चार मंत्रियों ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, चेतन सिंह जोड़ामाजरा, ब्रह्म शंकर जिम्पा, बलकार सिंह और अनमोल गगन मान ने इस्तीफा दे दिया है.
जालंधर सीट पर चुनाव से बढ़ा मोहिंदर भगत का कद
दरअसल, जालंधर पश्चिम सीट पर उपचुनाव के तहत मिली जीत के बाद भगवंत मान सरकार की कैबिनेट में फेरबदल के आसार जताए जा रहे थे. तभी से माना जा रहा था कि मोहिंदर भगत को कैबिनेट बर्थ मिल सकता है जिन्होंने 37000 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. जुलाई के महीने से ही कैबिनेट विस्तार को लेकर अटकलें चल रही हैं. हालांकि तब तक कुछ भी आधिकारिक रूप से नहीं कहा गया था.
पिछले साल जौड़ामजरा की कम की गई थीं जिम्मेदारियां
इससे पहले पिछले साल नवंबर में कैबिनेट में फेरबदल किया गया था जिसमें चेतन सिंह जौड़ामाजरा को खनन मंत्रालय दिया गया था, जबकि गुरमीत सिंह मीत को खेल एवं युवा मामलों का मंत्रालय सौंपा गया था. दोनों पहले से ही मंत्री थे, केवल उनकी जिम्मेदारियां कम कर दी गई थीं. वहीं, अब जौड़ामाजरा कैबिनेट से बाहर हो गए हैं. आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब में सरकार है. कैबिनेट में फेरबदल की घोषणा दिल्ली में नई सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के बाद हुई है.
ये भी पढ़ें- पंजाब में प्राइवेट अस्पतालों ने किया 600 करोड़ रुपये के बकाये का दावा, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये जवाब