Punjab Teachers Regularized: पंजाब के CM भगवंत मान का फैसला- 8736 टीचर्स की नौकरी रेगुलर की गई
Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने प्रदेश के 8736 अध्यापकों को पक्का करने का फैसला लिया है. इसके लिए पंजाब कैबिनेट ने भी मंजूरी दे दी है.
Punjab Teachers Regularisation: पंजाब कैबिनेट ने सोमवार को शिक्षक दिवस के मौके पर प्रदेश के शिक्षकों को एक बड़ा तोहफा दिया है. पंजाब सरकार ने राज्य भर में 8736 शिक्षकों (Teachers) की सेवाओं को नियमित करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) की कैबिनेट ने शिक्षक दिवस के दिन पंजाब मंत्रिमंडल ने सोमवार को एडहॉक, संविदा और अस्थायी शिक्षकों की सेवाओं को नियमित करने की नीति को मंजूरी दी है, पंजाब सरकार के इस फैसले से राज्य सरकार के 9000 से अधिक कर्मचारी लाभान्वित होंगे.
इस फैसले को लेकर सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर लिखा- चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने जो गारंटी पंजाब के शिक्षकों को दी थी वो गारंटी आज हमारी सरकार ने पूरी की. आज 8736 शिक्षकों को #TeachersDay के अवसर पर पक्का किया गया है. आने वाले दिनों में और भी विभागों के कच्चे मुलाज़म पक्के किए जाएंगे.
चुनाव से पहले माननीय @arvindkejriwal जी ने जो गारंटी पंजाब के शिक्षकों को दी थी वो गारंटी आज हमारी सरकार ने पूरी की।
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) September 5, 2022
आज 8736 शिक्षकों को #TeachersDay के अवसर पर पक्का किया गया है। आने वाले दिनों में और भी विभागों के कच्चे मुलाज़म पक्के किए जाएंगे..
सीएम मान ने की यूजीसी वेतनमान लागू करने की घोषणा
इसके साथ ही सीएम भगवंत मान ने स्कूली छात्रों की परिवहन सुविधाओं की कमी को देखते हुए में सरकारी स्कूल जाने वाली छात्राओं के लिए एक शटल बस सेवा शुरू करने की भी घोषणा की है. इससे पहले सीएम भगवंत मान ने अक्टूबर से कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) वेतनमान लागू करने की घोषणा की.
Punjab: अब आया क्रिकेटर अर्शदीप सिंह के माता-पिता का बयान, पढ़कर खुश हो जाएगा आपका दिल