Punjab News: पंजाब सरकार की पहल- अब घर बैठे ही मिलेंगे डिजिटल हस्ताक्षर वाले सर्टिफिकेट
Punjab News: पंजाब सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसमें अब राज्य निवासियों को घर बैठे बिना किसी परेशानी के 283 सेवाओं के सर्टिफिकेट डिजिटल हस्ताक्षरों के साथ वाट्सऐप या ईमेल पर मिलेंगे.
Punjab 283 Citizen Services: पंजाब की भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब राज्य निवासियों को घर बैठे बिना किसी परेशानी के सेवा केंद्रों के द्वारा मुहैया करवाई जाती 283 सेवाओं के सर्टिफिकेट डिजिटल हस्ताक्षरों के साथ वाट्सऐप (WhatsApp) या ईमेल के द्वारा मिलेंगे. इस बात की जानकारी प्रशासन सुधार मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर (Gurmeet Singh Meet Hayer) ने आज गुरुवार को विभाग के कामकाज की समीक्षा के लिए मीटिंग के उपरांत जारी प्रेस बयान के द्वारा दी है.
जिसमें प्रदेश के 283 सेवाओं की डिलविरी डिजिटल करते हुये इस सम्बन्धी विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. इन सेवाओं में जाति सर्टिफिकेट, जन्म और मौत सर्टिफिकेट, रिहायशी सर्टिफिकेट, बुढापा पैंशन, विवाह सर्टिफिकेट, हथियार रीन्यू करना, जनरल जाति सर्टिफिकेट, भार मुक्त सर्टिफिकेट, पिछड़ा क्षेत्र सर्टिफिकेट आदि प्रमुख हैं. ये सर्टिफिकेट ऐसे हैं जिसकी जिंदगी में लोगों को सबसे अधिक जरूरत पड़ती है.
इस फैसले को लेकर पंजाब सरकार के मंत्री मीत हेयर ने कहा कि इससे पहले लोगों को एक ही सर्टिफिकेट की दोबारा जरूरत पड़ने पर बार-बार चक्र लगाने पड़ते थे. मान लो अगर किसी छात्र को एडमिशन के लिए जन्म या जाति सर्टिफिकेट हासिल करना है तो उसे हर बार सेवा केंद्र जाकर हौलोग्राम के साथ हस्ताक्षर करवा के सर्टिफिकेट हासिल करना पड़ता था.
प्रशासन सुधार की तरफ से मिलेगा नोटिफिकेशन
अब सीएम भगवंत मान की तरफ से लोगों की परेशानी खत्म करने के लिए दिए निर्देशों के अंतर्गत अब इन 283 सेवाओं वाले सर्टिफिकेट के लिए एक बार आवेदन करने के बाद आवेदक को वाट्सऐप या ईमेल के द्वारा घर बैठे डिजिटल हस्ताक्षर वाला सर्टिफिकेट मिल जायेगा. जिसके बाद वह इसकी अपनी जरूरत अनुसार कापियां प्रिंट करवा सकता है. इस सर्टिफिकेट की वैध होने के बारे प्रशासन सुधार की तरफ से बाकायदा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा. इसके इलावा 93 सेवाएं घर बैठे ही ऑनलाइन अप्लाई की जा सकती हैं जिसके लिए सेवा केंद्र आने की भी जरूरत नहीं.