पंजाब की भगवंत मान सरकार ने किसानों के हित में एक अहम फैसला लिया है. पंजाब की आप सरकार ने ट्यूबवेल पर लोड बढ़ाने का खर्चा कम कर दिया है. पंजाब सरकार के इस फैसले से हजारों किसानों को फायदा होगा, इस फैसले की घोषणा सीएम भगवंत मान ने की है. सीएम भगवंत मान ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके भी दी है.


सीएम मान ने ट्वीट करते हुए लिखा- पंजाब सरकार का किसानों के हक में एक बड़ा फैसला सांझा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. ट्यूबवेल पर लोड बढ़ाने का खर्चा 4750 रुपये प्रति हॉर्स-पावर से घटा के 2500 रुपये कर दिया गया है. हजारों किसानों को फायदा होगा. हम खेती को मजबूरी का नहीं बल्कि मुनाफे का धंधा बनाना चाहते हैं.






पंजाब सरकार के इस फैसले पर सीएम मान ने कहा कि पंजाब मुख्य रूप से कृषि प्रधान है और इसकी आबादी का बड़ा हिस्सा खेती पर निर्भर है. इसके साथ ही सीएम मान ने कहा कि इस समय में एक किसान नहीं चाहता कि उसका बेटा कम आय के कारण खेती करे. सीएम ने कहा कि इस तरह की प्रवृत्ति को बदलने की जरूरत है जिसके लिए किसानों की लागत को कम करना होगा ताकि खेती एक सफल उद्यम बन सके. किसानों को ट्यूबवेल पर भार वृद्धि शुल्क का भुगतान करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उन्होंने इसे लगभग 50 प्रतिशत घटा दिया.


Punjab News: PIMS में धन के गबन को लेकर सीएम भगवंत मान ने दिखाए सख्त तेवर, जांच के आदेश दिए


किसानों ने किया था प्रदर्शन


हाल ही में किसान संघों द्वारा की गई यह भी मुख्य मांग थी, जिसे लेकर पिछले महीने मोहाली में विरोध प्रदर्शन किया गया था. पिछली सरकार ने स्वैच्छिक प्रकटीकरण योजना की घोषणा की थी, जिसमें किसानों को अतिरिक्त भार का खुलासा करने और 2,500 रुपये का भुगतान करके भार बढ़ाने के लिए कहा गया था. हालांकि इसके लिए कम संख्या में किसान आगे आए थे, इसलिए योजना को वापस ले लिया गया था.


Punjab News: सीएम भगवंत मान के आवास के बाहर कांग्रेस नेताओं का धरना-प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लिया