चंडीगढ़: पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार फुल एक्शन मोड में नजर आ रही है. बुधवार को भी भगवंत मान (Bhagwant Mann) की सरकार ने कई बड़े फैसले लिए और महत्वपूर्ण कदम उठाए. इसी कड़ी में  कांग्रेस द्वारा नियुक्त 29 इंप्रूवमेंट ट्रस्टों (Improvement Trust) के चेयरमैन सहित 128 ट्रस्टियों को हटा दिया गया है. गौरतलब है कि अब इन ट्रस्टों के संचालन की जिम्मेदारी संबधित जिलों के डिप्टी कमिश्नर और उपमंडल अधिकारियों को सौंपी गई है.


यह आदेश प्रमुख सचिव स्थानीय शासन अजय सिन्हा ने जारी किए. वहीं राज्य सरकार के सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के एक विशेष निर्देश पर, अन्य बोर्ड और निगमों में कांग्रेस द्वारा नियुक्त नेताओं को भी अपना इस्तीफा देने के लिए कहा गया था.


राजनीतिक नियुक्तियों को सरकार बदलने के साथ इस्तीफा दे देना चाहिए


29 सुधार ट्रस्टों में अमृतसर, जालंधर, पटियाला, लुधियाना और बठिंडा जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं. वहीं पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमन बहल, जो विधानसभा चुनाव से पहले आप में शामिल हुए, ने कहा कि राजनीतिक नियुक्तियों को सरकार बदलने के साथ अपने दम पर इस्तीफा दे देना चाहिए. गौरतलब है कि इंप्रूवमेंट ट्रस्टों में चेयरमैन की नियुक्तियां राजनीतिक होती हैं इस कारण सरकार बदलने के साथ ही ये हटा भी दिए जाते हैं.


विभिन्न बोर्डों और निगमों के नौ गैर-सरकारी पदाधिकारियों ने इस्तीफा दिया


इसी के साथ बता दें कि विभिन्न बोर्डों और निगमों के नौ गैर-सरकारी पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है. इनमें मंडी बोर्ड के चेयरमैन लाल सिंह, पंकोफेड के चेयरमैन अवतार सिंह और पीआरटीसी के चेयरमैन सतविंदर सिंह शामिल हैं. पंजाब लघु उद्योग और निर्यात निगम (PSIEC) के निदेशक हरमेश चंदर, इन्फोटेक के उपाध्यक्ष कार्तिक वढेरा, निदेशकों मंजीत सिंह सरोया, सतीश कंसल, सुरजीत सिंह भून और नरेश प्रुथी ने भी इस्तीफा दे दिया है.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: आम आदमी पर महंगाई की मार! पिछले 10 दिन में आज 9वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए- दिल्ली सहित अन्य राज्यों में क्या है नया रेट?


Chandigarh News: चंडीगढ़ में 11 साल बाद बढ़ी पानी की कीमतें, जानें- क्या हैं नए रेट्स