Punjab Cabinet: पंजाब सरकार में मंत्रिमंडल का जल्द होगा विस्तार! 5 विधायक बन सकते हैं मंत्री
Punjab Cabinet Expand: पंजाब की भगवंत मान सरकार जल्द ही अपने कैबिनेट का विस्तार कर सकती है. माना जा रहा है कि भगवंत मान सरकार पांच विधायकों को मंत्री बना सकती है.
CM Bhagwant Mann Governemnt: पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार कम से कम पांच विधायकों को मंत्री बनाकर जल्द ही अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती है. इस बात की जानकारी पार्टी सूत्रों ने शनिवार को दी है. पंजाब की आप सरकार में पांच और मंत्रियों के शामिल होने से पंजाब मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या मुख्यमंत्री सहित 15 तक पहुंच जाएगी. इस साल हुए विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद राज्य में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने के बाद, मान के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में 10 विधायकों को मंत्री के रूप में शामिल किया गया.
मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या मुख्यमंत्री समेत 18 हैं, वर्तमान में मान के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में नौ मंत्री हैं. मई में स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के आरोप में राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था. पार्टी सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल में एक महिला और एक हिंदू चेहरे को शामिल किये जाने की संभावना है. दो बार विधायक रहे कम से कम एक विधायक को भी मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने की संभावना है. ‘आप’ ने राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान 117 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 92 सीट जीतकर सत्ता में वापसी की थी.
फिलहाल सरकार में 10 मंत्री
पंजाब की भगवंत मान सरकार में वर्तमान समय में 10 मंत्री हैं कि लेकिन स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला के भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त कर दिया है. सीएम भागवंत मान मुख्यमंत्री के अलावा गृह मामलों, न्याय विभाग सहित 27 विभाग हैं. इसके अलावा हरपाल सिंह चीमा के पास वित्त मंत्रालय, डॉ बलजीत कौर के पास महिला और बाल विकास, हरभजन सिंह ईटीओ के पास लोक निर्माण और बिजली, गुरमीत सिंह मीत हेयर के पास शिक्षा विभाग, कुलदीप सिंह धालीवाल के पास ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)