पंजाब सरकार ने गुरुवार को दलित कल्याण बोर्ड, प्रवासी कल्याण बोर्ड और कम्बोज कल्याण बोर्ड सहित 20 कल्याण बोर्डों को तत्काल प्रभाव से भंग कर उनके पुनर्गठन का करने का आदेश दिया है. इस बात की जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि जल्द ही मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने तत्काल प्रभाव से 20 कल्याण बोर्डों को भंग किया है और बताया कि जल्द ही राज्य सरकार इन बोर्डों के नए अधिकारियों की नियुक्ति करेगी.
पंजाब सरकार ने जिन 20 कल्याण बोर्डों को भंग किया है उनमें बाजीगर और तपप्रिवस वेलफेयर बोर्ड, ब्राह्मण वेलफेयर बोर्ड, खत्री अरोड़ा वेलफेयर बोर्ड, दलित वेलफेयर बोर्ड, राय सिख वेलफेयर बोर्ड, राजपूत कल्याण वेलफेयर बोर्ड, सैनी वेलफेयर बोर्ड, प्रजापत वेलफेयर बोर्ड, रामगढ़िया वेलफेयर बोर्ड, अग्रवाल वेलफेयर बोर्ड, गुर्जर वेलफेयर बोर्ड, स्वर्णकार वेलफेयर बोर्ड, पंजाब मुस्लिम वेलफेयर बोर्ड, सैनी वेलफेयर बोर्ड, कनौजिया वेलफेयर बोर्ड और मसीह भलाई वेलफेयर बोर्ड शामिल हैं.
Punjab News: पंजाब में मिले 160 साल पुराने मानव कंकाल शहीदों के, रिपोर्ट में हुआ यह खुलासा
माना जा रहा है कि पंजाब सरकार इन बोर्डों में आप के विधायकों और नेताओं को इन नए बोर्डों में समायोजित करेगी. इसके लिए जल्द ही नेताओं की नियुक्ति की घोषणा की जाएगी. इससे पहले पंजाब सरकार ने सोमवार को प्रांतीय योजना आयोग, जिला योजना बोर्ड को पहले ही भंग कर दिया है. इनके बाद आप सरकार पंजाब में इकोनोमिक पॉलिसी एंड प्लानिंग बोर्ड का गठन करने जा रही है. इतना ही नहीं सूत्रों के अनुसार पंजाब के विधायकों और आप के वरिष्ठ नेताओं को बोर्ड व निगमों के चेयरमैनों के पद पर जिम्मेदारी दे सकती है.