Punjab News: पंजाब नें कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर बड़ा बदलाव किया गया है. वीके भावरा की जगह गौरव यादव को डीजीपी बनाने के बाद भगवंत मान सरकार ने 12 जिलों के एसएसपी का तबादला कर दिया है. सरकार ने पठानकोट के एसएसपी अरुण सैनी, मालेरकोटा की एसएसपी अलका मीना, फिरोजपुर से चरणजीत सिंह और मुक्तसर के एसएसपी ध्रुमन एच निंबले का हटाया गया. निंबले केन्द्र के डेपुटेशन पर जाएंगे. वहीं राजबचन संधू को भी कपूरथला से हटा दिया गया है. 


इनके भी हुए तबादले


दरअसल स्वप्न शर्मा को जालंधर रूरल से हटाकर एसएसपी अमृतसर रूरल बनाया गया है. वहीं दीपक हिलोरी को लुधियाना रूरल से हटाकर गुरदासपुर का एसएसपी बनाया गया है. इसी क्रम में हरजीत सिंह को गुरदासपुर से हटाकर लुधियाना रूरल का एसएसपी बनाया गया है. सुरिंदर लांबा को फिरोजपुर का नया एसएसपी बनाया गया है. वहीं सचिन गुप्ता मुक्तसर के नए एसएसपी होंगे. भागीरथ सिंह मीना को एसबीएस नगर का नया एसएसपी बनाया गया है.


PSSSB Clerk Exam 2022: पंजाब क्लर्क टाइपिंग टेस्ट 2022 के एडमिट कार्ड रिलीज, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड


वहीं नवनीत सिंह बैंस को कपूरथला का नया एसएसपी बनाया गया है. सतिंदर सिंह बटाला के नए एसएसपी होंगे. हरकमलप्रीत सिंह खख को पठानकोट का एसएसपी बनाया गया है. वहीं राजपाल सिंह को बटाला से हटा फरीदकोट का नया एसएसपी बनाया गया है. अवनीत कौर सिद्धू को फरीदकोट से हटा मलेरकोटला का नया एसएसपी बनाया गया है. वहीं स्वर्णदीप सिंह को अमृतसर रूरल से हटाकर जालंधर रूरल का एसएसपी बनाया गया है.


ये भी पढ़ें


Punjab Weather Forecast Today: पंजाब के 12 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें- मौसम का पूरा हाल