Sidhu Moose Wala Father News: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने 17 मार्च को बच्चे को जन्म दिया. मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बच्चे को साथ तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी. इसके महज 2 दिन बाद बलकौर सिंह ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने पंजाब सरकार पर परेशान करने का आरोप लगाया. इसपर पंजाब सरकार ने संज्ञान लिया है. इसके साथ ही आईएएस अधिकारी अजॉय शर्मा को कारण बताओं नोटिस जारी किया है.
पंजाब सरकार की तरफ से प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अजॉय शर्मा को शो कॉज नोटिस जारी कर पूछा गया है कि मामले की छानबीन करने से पहले मुख्यमंत्री या स्वास्थ्य मंत्री के संज्ञान में मामले को क्यों नहीं लाया गया.
बलकौर सिंह ने सरकार पर लगाए थे ये आरोप
मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की तरफ से कहा गया था कि सरकार उनकी खुशियों में विघ्न डाल रही है. प्रशासन उन्हें परेशान कर रहा है. उनका बेटा जो 2 दिन पहले पैदा हुआ है, उसके लीगल डाक्यूमेंट पेश करने के लिए कहा जा रहा है. उनसे तरह-तरह के सवाल किए जा रहे हैं. उन्होंने सीएम भगवंत मान से विनती करते हुए कहा था कि बच्चे का ट्रीटमेंट पूरा होने के बाद उन्हें जहां बुलाया जाएगा वो पहुंच जाएंगे. उन्होंने कहा कि वे कानून का पूरा सम्मान करते है और उन्होंने कानून का कोई उल्लंघन नहीं किया.
कांग्रेस ने खड़े किए थे सवाल
बलकौर सिंह का वीडियो सामने आने के बाद पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सीएम भगवंत मान आप शायद अकेले पंजाबी हैं जिसने अभी तक बलकौर सिंह को उनके उनके नवजात बेटे के जन्म पर बधाई नहीं दी है. वहीं अब आपका प्रशासन उन्हें अपनी कानूनी बाधाओं से परेशान कर रहा है. आपसे अनुरोध है कि सिद्धू परिवार को परेशान करना बंद करें और उन्हें खुश होने दें.
यह भी पढ़ें: Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा में होली से बारिश देगी दस्तक, 4 जिलों में अलर्ट, पंजाब में कैसा रहेगा मौसम?