Punjab News: पंजाब में खनन माफियाओं पर लगेगी लगाम, रेत-बजरी की बिक्री को लेकर मान सरकार ने उठाया ये कदम
Punjab: पंजाब सरकार के खनन मंत्री हरजोत बैंस ने रेत-बजरी बिक्री केंद्र खोलने के अवसर पर कहा कि प्रदेश में गैर-कानूनी माइनिंग किसकी शह पर हो रही है इसकी जांच की जाएगी.
Punjab News: पंजाब में आप सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने फैसलों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते है. अब पंजाब सरकार ने खनन माफियाओं पर लगाम कसने का फैसला किया है. पंजाब में सरकार के द्वारा अब मोहाली में रेत-बजरी बिक्री केंद्र खोला गया है.
पंजाब सरकार के खनन मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट कर रेत-बजरी बिक्री केंद्र की जानकारी देते हुए लिखा कि भगवंत मान सरकार द्वारा खनन माफिया का अंत... पंजाब के लोगों को बड़ी राहत देते हुए मोहाली में रेत-बजरी बिक्री केंद्र का उद्घाटन किया गया है..और पंजाब के हर जिले में ऐसे बिक्री केंद्र आने वाले दिनों में खोले जाएंगे.
रेत-बजरी के दाम बढ़ने से रूक गए सरकारी काम
आपको बता दें कि पंजाब में खनन पर कोई प्रतिबंध ना लगने की वजह से रेत और बजरी के दामों में तगड़ा उछाल आ गया है. आम लोगों के लिए अपना घर बनाना भी मुश्किल हो गया है, यहां तक रेत और बजरी के दाम बढ़ने से कई सरकारी परियोजनाओं का निर्माण कार्य भी रुक गया है. निर्माण कार्य की लागत में बढ़ोतरी होने से असर अब निर्माणाधीन सरकारी प्रोजेक्टों पर भी पड़ा है. ठेकेदारों तक निर्माण कार्य से हाथ खड़े करने लगे है. अब रेत और बजरी माफियाओं पर लगाम कसने के लिए सरकार ने बड़े स्तर पर रेत बजरी के बिक्री केंद्र खोलने का निर्णय लिया है.
40 हजार रुपये तक पहुंचा भाव
पंजाब में जो रेत का दाम 12 हजार से 15 हजार प्रति क्यूबिक फीट था वो अब 40 हजार रुपये तक पहुंच गया है. अब सरकारी रेत-बजरी बिक्री केंद्रों से लोगों को आस जगी है कि उन्हें अब सस्सी दरों पर रेत-बजरी मिल जाएगी. पंजाब में रेत-बजरी की कमी की वजह से आप सरकार जनता और विपक्ष के सवालों से भी घिरती नजर आ रही थी. विधानसभा चुनावों के समय आप ने गैर-कानूनी माइनिंग बंद करवाने और लोगों को सस्ती दरों पर रेत और बजरी देने का वादा भी किया था. इसपर आप सरकार ने अब अमल किया है.
यह भी पढ़ें:Punjab News: चौंकाने वाले हैं रोड एक्सीडेंट में मरने वाले लोगों के आंकड़े, हर दिन 13 लोगों की मौत