Punjab Sugarcane Farmers: पंजाब के गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी है. दरअसल पंजाब के गन्ना किसानों (Sugarcane Farmers) की बकाया राशि का भुगतान कर दिया गया है. पंजाब सरकार ने गन्ना किसानों के खाते में 75 करोड़ की बकाया राशि जमा करवा दी है. मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बताया कि राज्य सरकार ने गन्ना किसानों को बकाया राशि के तौर पर 75 करोड़ रुपए शूगरफेड्ड, पंजाब के द्वारा जारी कर दिए हैं. आगे उन्होंने बताया कि संबंधित काश्तकारों के खातों में यह रकम जमा करवा दी गई है. 


भगवंत मान ने कहा
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि ये बकाया राशि सीजन 2021-22 से संबंधित हैं और पहली बार किसानों के सभी बकाए जारी किये गए हैं. उन्होंने कहा कि 75 करोड़ रुपए की इस अदायगी से राज्य की सहकारी चीनी मिलों ने गन्ना किसानों के सभी बकाया भुगतान कर दिए हैं. भगवंत मान ने कहा कि अब तक गन्ना किसानों को 619.62 करोड़ रुपए की अदायगी की जा चुकी है और फिलहाल किसानों का कुछ भी बकाया नहीं है.


जीएसटी कलेक्शन 23 प्रतिशत बढ़ा
सीएम भगवंत मान ने कहा कि इस बार जीएसटी (GST) कलेक्शन 23 प्रतिशत बढ़ा है और इस पैसे को हम इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगा रहे हैं. इन पैसों को लोगों की कल्याणकारी योजनाओं पर लगा रहे हैं. सीएम ने कहा कि हमने पॉजिटिव राजनीति की है, हमने मुलाजिम पक्के किए हैं. हमने खजाने में जितने भी पैसे आते हैं वो लोगों के लिए खोल रखे हैं. वहीं वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने भी एबीपी से बात करते हुए कहा था कि दोपहर एक बजे तक आज कर्मचारियों की सैलरी आ जाएगी. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि कर्मचारियों की सैलरी अगले महीने भी रुकेगी नहीं.



ये भी पढ़ें


Faridkot Property Case: देश की सबसे बड़ी अदालत, 30 साल की लड़ाई, अब फरीदकोट महाराजा की संपत्ति पर हुआ यह फैसला


Punjab: पंजाब के गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, CM भगवंत मान ने बकाए 75 करोड़ रुपये जारी किए