पंजाब के हर घर तक स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए मान सरकार तेजी से कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार गांव से लेकर शहरों तक स्वच पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है.


नई जल आपूर्ति परियोजनाएं
गांवों में स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए पंजाब सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. राज्य के तकरीबन 144 गांवों में नई जल परियोजनाओं के संचालन की योजना बनाई जा रही है. इसके निर्माण के लिए सरकार से 160 करोड़ रुपये की मांग की गई है. इसको मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा.


जल आपूर्ति पर खर्च हो रहा बड़ा बजट
पंजाब के गांव और शहरों में निर्बाध जल आपूर्ति होती रहे. इसके लिए मान सरकार ने अपने बजट में कई बड़ी घोषणाएं की हैं. पंजाब में 15 बड़ी जल परियोजनाओं के लिए मान सरकार ने तकरीबन 2,200 करोड़ रुपये खर्च प्रस्तावित किया है. पंजाब में चल रही जल आपूर्ति परियोजनाओं के पूरा होने पर 1,700 से अधिक गांवों में निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी.


शुद्ध जल पहली प्राथमिकता
पंजाब में सिर्फ जल आपूर्ति ही मान सरकार का लक्ष्य नहीं है. मान सरकार साफ- सुथरा पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है. राज्य के कई जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में तकरीबन 685 आर्सेनिक और आयरन रिमूवल प्लांट लगाए गए हैं.


मान सरकार द्वारा लागू की गई नीतियों से पंजाब में एक बड़े वर्ग के जीवन में शानदार बदलाव आया है. अब लोग स्वच्छ पानी पी रहे हैं. इससे संक्रामक सहित अन्य गंभीर बीमारियों का खतरा कम हआ है.


डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.