Punjab Teachers Salary: पंजाब सरकार का टीचर्स के लिए बड़ा ऐलान, वेतन में कई गुना की बढ़ोतरी, छुट्टियों में भी मिलेगी तनख्वाह
Punjab: सीएम भगवंत मान ने कहा कि गर्मियों की छुट्टियों के बाद सभी को नियुक्ति दे दी जाएगी. आने वाले दिनों में अन्य विभागों में भी ऐसे संशोधन होंगे. वहीं अब 58 साल तक लोग काम करने योग्य होंगे.
![Punjab Teachers Salary: पंजाब सरकार का टीचर्स के लिए बड़ा ऐलान, वेतन में कई गुना की बढ़ोतरी, छुट्टियों में भी मिलेगी तनख्वाह Punjab Bhagwant Mann Government Teachers Salary Hiked Gets Salary on Holidays Also Punjab Teachers Salary: पंजाब सरकार का टीचर्स के लिए बड़ा ऐलान, वेतन में कई गुना की बढ़ोतरी, छुट्टियों में भी मिलेगी तनख्वाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/27/66192a97576e86e2ada10659371c33d71687866497950489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब सरकार की ओर से प्रदेश के शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने मंगलवार को एलान किया है कि, अब 6,137 एजुकेशन वालंटियर्स को 3,500 रुपये वेतन की जगह 15 हजार रुपये मिलेंगे. इससे पहले अनुबंधित शिक्षकों को पक्का करने की घोषणा की गई थी. वहीं एजुकेशन गारंटी स्कीम में काम करने वालों के वेतन में भी भारी बढ़ोतरी की गई है.
वहीं जिनको अभी तक 6000 रुपये मिलते थे अब उनको 18000 रुपये की सैलरी दी जाएगी. एजुकेशन प्रोवाइडर्स को पहले 10,250 मिलते थे अब उन्हें 22 हजार रुपये वेतन मिलेगा. इसके साथ ही एमए और बीएड वाले जो शिक्षक 11000 वेतन लेते थे, अब उनको 23 हजार 500 रुपये सैलरी मिलेंगी. आईईवी वालंटियर्स को 5500 रुपये की सैलरी को बढ़ाकर 15000 कर दी गई है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि, यह नोटिफिकेशन आने वाले दिनों में जारी किया जाएगा.
ਕੱਚੇ ਤੋਂ ਪੱਕੇ ਕੀਤੇ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਲਈ ਵੱਡਾ ਤੋਹਫ਼ਾ...
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) June 27, 2023
ਤਨਖਾਹਾਂ ਤੇ ਭੱਤਿਆਂ ਵਿੱਚ ਭਾਰੀ ਵਾਧਾ... ਵੇਰਵੇ ਸਾਂਝੇ ਕਰ ਰਹੇ ਹਾਂ... Live https://t.co/ltmOqxzH53
अब शिक्षकों की छुट्टियों के भी पैसे नहीं काटे जाएंगे
वहीं यह बात भी कही की सभी लोग अब 58 साल तक काम करने योग्य होंगे और सभी के छुट्टियों के भी पैसे नहीं काटे जाएंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षकों और अन्य कर्मियों को अपनी नौकरी पक्का करने के लिए जो धरने देने पड़ते थे वो अब नहीं देने पड़ेंगे. सीएम भगवंत मान ने कहा कि गर्मियों की छुट्टियों के बाद सभी को नियुक्ति दे दी जाएगी. आने वाले दिनों में अन्य विभागों में भी ऐसे संशोधन होंगे. उन्होंने कहा कि देरी हो सकती है, लेकिन हमारी नीयत में कोई कमी नहीं है. वहीं इससे पहले मुख्यमत्री भगवंत मान ने राज्य में 14,000 से अधिक संविदा शिक्षकों की सेवाओं के नियमितीकरण को मंजूरी दी थी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)