Punjab: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता और पंजाब (Punjab) के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने, आज पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित (Governor Banwarilal Purohit) से मुलाकात कर राज्य में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया.


एक औपचारिक बैठक में शुक्रवार को पार्टी ने उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया था. मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगत सिंह (Bhagat Singh) के पैतृक गांव में 16 मार्च को दोपहर 12.30 बजे होगा.


भगवंत मान को विधायक दल का नेता चुना गया
आप नेता और सांसद भगवंत मान सुबह करीब साढ़े दस बजे राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे थे. भगवंत मान ने पंजाब विधानसभा चुनाव में धुरी सीट से 58 हजार से वोटों से जीत हासिल की. शुक्रवार को मोहाली में हुई पार्टी के बैठक में उन्हें राज्य में आम आदमी पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया.


वहीं भगवंत मान ने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद, पार्टी के विधायकों से अपने निर्वाचन क्षेत्रों में अधिक से अधिक समय बिताने के निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि, "हमें उन सभी जगहों के लिए काम करना है जहां हम वोट मांगने गए थे. सभी विधायकों को उन क्षेत्रों में काम करना चाहिए जहां से वे चुने गए हैं, न कि केवल चंडीगढ़ में रहें." 


 






 


Punjab News: भगवंत मान ने शपथ से पूर्व की पहली बड़ी नियुक्ति, इस अधिकारी को बनाया प्रधान सचिव


भगवंत मान ने नवनिर्वाचित विधायाकों से की यह अपील
उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह के संबंध में बात करते हुए कहा कि, "पूरे पंजाब से लोग शपथ ग्रहण समारोह में आयेंगे, वे भगत सिंह को श्रद्धांजलि भी देंगे. हमारे पास एक अच्छा कैबिनेट होगा, जो ऐतिहासिक फैसलों पर काम करेगा, जो इससे पहले कभी नहीं हुए. आपको थोड़ा इंतेजार करना होगा." उन्होंने कहा विधयाकों से अपील करते हुए कहा कि, "अहंकार मत करना, जिसने वोट नहीं दिया, उसका भी काम करना. आप पंजाबियों के विधायक हो, सरकार पंजाबियों ने बनाई है."


मुख्यमंत्री के अलावा 17 कैबिनेट मंत्री हो सकते हैं नवनिर्वाचित सरकार में
आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित सभी विधायकों के साथ हुई बैठक में भगवंत मान ने कहा कि, "मुख्यमंत्री के अलावा हमारे पास 17 कैबिनेट मंत्री हो सकते हैं." उन्होंने आगे कहा कि, "किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है, आप सभी कैबिनेट मंत्री हैं."


आप ने पंजाब विधानसभा चुनावों में 92 सीटों पर हासिल की है जीत
देश की सबसे चर्चित पार्टियों में से एक आप ने 117 सदस्यीय विधानसभा में 92 सीटों के साथ चुनाव में भारी जीत दर्ज की है. वहीं पार्टी ने इस बार हुए चुनावों में किसी एक पार्टी द्वारा जीती गई, सबसे अधिक सीटों के जीतने की 60 साल के रिकॉर्ड की बराबरी की. इन चुनावों में पंजाब की राजनीतिक के कई बड़े दिग्गजों को भी हार भी हुई, जिनमें मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, कांग्रेस के राज्य प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और देश के सबसे उम्रदराज राजनेता शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी शामिल हैं.


यह भी पढ़ें:


यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में हटाई गई आचार संहिता, जानिए अब किन चीजों की मिली छूट