Punjab: पंजाब की राजनीति के लिए आज अहम दिन है. दरअसल भगवंत मान (Bhagwant Mann) आज पंजाब (Punjab) के नए सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे. भगवंत मान (Bhagwant Mann) पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री होंगे. वे आज नवांशहर में मौजूद शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पुश्तैनी गांव खटकड़कलां में दोपहर साढ़े बारह बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लगें. भगवंत मान के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ कार्यक्रम में पूरे पंजाब से तीन लाख लोगों के जुटने का दावा किया गया है. वहीं मान ने खासकर पुरुषों से बसंती पगड़ी और महिलाओं को बसंती दुपट्टा पहन कर आने की अपील की है.


अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा आज पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन है


इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी भगवंत मान के मुख्यमंत्री की शपथ लेने को लेकर ट्वीट किया है. केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है,”आज पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन है. नई उम्मीद की इस सुनहरी सुबह में आज पूरा पंजाब इकट्ठा होकर एक खुशहाल पंजाब बनाने की शपथ लेगा. उस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए मैं भी शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां के लिए रवाना हो गया हूं.



Bhagwant Mann Swearing-in LIVE: पंजाब में भगवंत मान की सीएम के तौर पर ताजपोशी आज, दोपहर 12.30 बजे लेंगे शपथ


आम आदमी ने विधानसभा चुनाव में 117 सीटों में से 92 सीटों पर हासिल की जीत


गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस को 18, अकाली दल को 3 और बीजेपी के खाते में 2 सीटें आई हैं. आप पार्टी ने इस बार पंजाब में भगवंत मान के चेहरे पर चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की. मान संगरूर से दो बार के सांसद रहे हैं.


ये भी पढ़ें


पंजाब के सीएम बनने से पहले भगवंत मान का बड़ा बयान, कहा- दिल्ली से ली जाएंगी गाइडलाइंस