Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए Sidhu Moosewala के पिता बलकौर सिंह, क्या हैं मायने?
Sidhu Moosewala: दिवंगत पंजाबी गायक और राजनेता सिद्धू मूसे वाला के पिता बलकौर सिंह आज पंजाब से होकर गुजर रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. बता दें कि आज इस यात्रा का 131वां दिन है.
Bharat Jodo Yatra: दिवंगत पंजाबी गायक और राजनेता सिद्धू मूसे वाला के पिता बलकौर सिंह आज पंजाब से होकर गुजर रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. बता दें कि पिछले साल 29 मई को पंजाब के मनसा में सिद्धू मूसेवाला की कुछ बदमाशों ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी.
क्या कांग्रेस का दामन थामेंगे मूसेवाला के पिता
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने से उनके राजनीति में आने के कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल सिद्धू मूसेवाला के पिता ने पहले भी कई मौकों पर राजनीति में आने के संकेत दिए हैं, उनका मानना है कि उनके बेटे को अभी तक न्याय नहीं मिला है. उनके बेटे की हत्या का षड्यंत्र रचने वाले अभी भी कानून के फंदे से बाहर हैं. उनका कहना है कि जिन लोगों ने उनके बेटे की हत्या की वे तो केवल भाड़े के टट्टू थे, असली हत्यारे तो कोई और हैं जिन्हें ढूंढना जरूरी है.
अपने गानों से देश-दुनिया में पॉपुलर हुए थे सिद्धू मूसेवाला
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला केवल पंजाब में ही नहीं अपने गानों के दम पर देश-दुनिया में भी अच्छा खासा नाम कमा चुके थे. उनकी प्रसिद्धी का आलम ये था कि जिस दिन सिद्धू मूसेवाला का जनाजा निकला उसदिन उनके गांव में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. ऐसा माना जाता है कि जाने-माने गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के इशारे पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी.
अपने अंतिम पड़ाव की ओर भारत जोड़ो यात्रा
वहीं बात अगर भारत जोड़ो यात्रा की करें तो आज इस यात्रा का 131वां दिन है. यह यात्रा 7 सितंबर से कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और अब यह यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है. 30 जनवरी को कश्मीर में एक बड़े इवेंट के साथ इस यात्रा के समाप्त होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: 131 दिन की यात्रा में कांग्रेस सांसद से लेकर पुलिसकर्मी तक की मौत, ये है वजह