Bharat Jodo Yatra in Punjab: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान मीडिया ने राहुल गांधी से कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने और बीजेपी (BJP) में शामिल होने के बारे में सवाल किया. जिसका जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि निकम्मे लोग बीजेपी में चले गए हैं. 


राहुल गांधी ने कहा कि शुक्र है कि निकम्मे नेता बीजेपी में चले गए हैं. हमारी पार्टी में युवा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सक्षम और वरिष्ठ नेताओं का मिश्रण है, जो लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि कई नेताओं ने ईडी-सीबीआई और दूसरे कारणों के चलते पार्टी छोड़ी. लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह दिख रहा है.


गौरतलब है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सुनील जाखड़, गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद समेत अन्य नेताओं ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया है. ये नेता राहुल गांधी के करीबी माने जाते थे.


होशियारपुर में राहुल गांधी की सुरक्षा में सेंध


कांग्रस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय पंजाब से होकर गुजर रही है. होशियारपुर में यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. जहां यात्रा के दसूहा पहुंचते ही सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए एक युवक राहुल गांधी के करीब पहुंच कर उन्हें गले लगाने की कोशिश की, हालांकि इस दौरान पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर राजा वडिंग और सुरक्षाकर्मियों ने व्यक्ति को तुरंत पीछे हटा दिया.


राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों का एलर्ट


भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर एजेंसियों ने एलर्ट जारी किया है. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, कश्मीर में यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक के अंदशा जाहिर करते हुए  उन्हें कुछ जगहों पर पैदल न चलने की सलाह दी है. इससे पहले कांग्रेस आलाकमान ने राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर दो बार चिट्ठी लिख चुकी है, जिसके जवाब में मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने कई जगहों पर खुद सुरक्षा मानकों को दरकिनार किया है.


यह भी पढ़ें: Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ नगर निगम में बीजेपी का मेयर, अनूप गुप्ता जीते, आम आदमी पार्टी के जसबीर हारे